10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि यांत्रिकीकरण मेला में 766 कृषि यंत्रों की बक्रिी

कृषि यांत्रिकीकरण मेला में 766 कृषि यंत्रों की बिक्री पूर्णिया : इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला में कुल 766 कृषि यंत्रों की खरीद किसानों ने की. जिसमें पहले दिन 299 एवं दूसरे दिन शुक्रवार को 467 कृषि यंत्र शामिल हैं. इसमें दो कंबाइन हार्वेस्टर की भी बिक्री शामिल है. जिला […]

कृषि यांत्रिकीकरण मेला में 766 कृषि यंत्रों की बिक्री

पूर्णिया : इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला में कुल 766 कृषि यंत्रों की खरीद किसानों ने की. जिसमें पहले दिन 299 एवं दूसरे दिन शुक्रवार को 467 कृषि यंत्र शामिल हैं. इसमें दो कंबाइन हार्वेस्टर की भी बिक्री शामिल है. जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ यंत्रों का लक्ष्य निर्धारित है.

जिसमें पंप सेटों का 297, ट्रैक्टर का 237, हाइड्रोलिक ट्रेलर का 24 एवं 4449 मीटर सिंचाई पाइप शामिल है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के लिए 15 जनवरी 2016 तक की तिथि तय की गयी है. उन्होंने कहा कि 11,000 से अधिक कीमत के कृषि यंत्रों की खरीद के लिए जिला कृषि यंत्रों की खरीद के लिए जिला कृषि पदाधिकारी एवं 10,000 से कम कीमत के कृषि यंत्रों की खरीद के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा अनुमति दी जाती है.

बताया गया कि 22-23 जनवरी को पुन: कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन होगा. 5,000 किसानों को मिला परमिट जिला कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जिले में कुल 7,000 किसानों ने कृषि यंत्रों की खरीद के लिए आवेदन दिया था,

जिसमें कुल 5,000 किसानों को परमिट दिया गया. कृषि यांत्रिकी मेला में निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 02 दर्जन से अधिक कंपनियों एवं एजेंसियों के स्टॉल लगाये गये थे. लगभग सभी स्टॉलों पर कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों की भीड़ देखी गयी. कृषि यांत्रिकीकरण मेला में किसानों की मदद के लिए विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, आत्मा उपनिदेशक हरिमोहन मिश्र, मिट्टी जांच के पदाधिकारी सतीश कुमार, कृषि अभियांत्रिकी पदाधिकारी ई मोहन कुमार सिन्हा, सहायक जिला कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार आदि शामिल हैं.

निर्धारित है अनुदान कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान की राशि निर्धारित है. सामान्य वर्ग के किसान तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों के लिए अनुदान राशि में अंतर है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को सामान्य वर्ग के किसान से अधिक अनुदान राशि देय है. कुल 52 प्रकार के कृषि यंत्र हैं,

जिस पर सरकार की ओर से अनुदान की व्यवस्था की गयी थी. खास बात यह रही कि मेला में एचडीएफसी बैंक का भी स्टॉल लगाया गया था. जहां किसानों को विभिन्न प्रकार के रेनों की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें