15 वर्षों से खराब पड़ा है स्टेट बोरिंग मीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत छबीला सिंह टोला में लगा स्टेट बोरिंग करीब 15 वर्षों से खराब पड़ा है, जिसके कारण छोटे-बड़े किसान पटवन के अभाव में या तो खेत खाली छोड़ देते हैं या फिर कर्ज लेकर पटवन करते हैं. इस इलाके में पटवन की समस्या से जूझ रहे किसान ने पहले पटसन की खेती छोड़ी और अब धान और गेहूं से अधिक मक्के की खेती करने पर मजबूर हो गये हैं. खेती के प्रति किसानों का मोह भंग हुआ तो रोजगार के लिए पलायन भी आरंभ हुआ. इस गांव के 500 से अधिक किसान स्टेट बोरिंग खराब होने के कारण समेकित रूप से खेती नहीं कर पाते हैं. जब यहां स्टेट बोरिंग हुआ करता था तो मिट्टी बलुआही होने के बावजूद व्यापक स्तर पर खेती होती थी और यहां के किसान खुशहाल थे. लेकिन बीते 15 वर्षों में स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है. छबीला सिंह टोला की आबादी लगभग 05 हजार है. विडंबना यह है कि आज भी इस गांव तक बिजली नहीं पहुंची है. गांव के छबिला सिंह, गोरी शंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, श्याम किशोर सिंह, उपेंद्र मुनी, रामचंद्र राय, सत्येंद्र सिंह, संजय हासदा, दीपक हासदा, गिरिजा देवी, लालमणी देवी ने शीघ्र स्टेट बोरिंग को चालू करने की मांग की है. फोटो: 24 पूर्णिया 4परिचय-खराब पड़ा स्टेट बोरिंग
BREAKING NEWS
15 वर्षों से खराब पड़ा है स्टेट बोरिंग
15 वर्षों से खराब पड़ा है स्टेट बोरिंग मीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत छबीला सिंह टोला में लगा स्टेट बोरिंग करीब 15 वर्षों से खराब पड़ा है, जिसके कारण छोटे-बड़े किसान पटवन के अभाव में या तो खेत खाली छोड़ देते हैं या फिर कर्ज लेकर पटवन करते हैं. इस इलाके में पटवन की समस्या से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement