14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय उपलब्ध करायें उपयोगिता प्रमाणपत्र : एसडीओ

ससमय उपलब्ध करायें उपयोगिता प्रमाणपत्र : एसडीओ बनमनखी. मध्य विद्यालय बनमनखी में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधानों को एसडीएम ने योजनाओं में खर्च की जाने वाली राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र ससमय जमा कराने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसा नहीं […]

ससमय उपलब्ध करायें उपयोगिता प्रमाणपत्र : एसडीओ बनमनखी. मध्य विद्यालय बनमनखी में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधानों को एसडीएम ने योजनाओं में खर्च की जाने वाली राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र ससमय जमा कराने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसा नहीं होने संबंधित विद्यालय प्रधान के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम श्री कुमार ने सभी विद्यालय प्रधानों को निकटवर्ती बैंक शाखा में छात्रों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया. कहा कि प्रशासन की ओर से बैंक अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किया गया है. खाता खुलवाने की जिम्मेवारी विद्यालय प्रधान व संकुल समन्वयक की है. एसडीएम ने विद्यालय प्रधानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एमडीएम संचालन, स्वच्छता एवं अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि विद्यालय संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. बीइओ राम भगत यादव ने भी आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालयों में उपलब्ध पुस्तकों का समुचित वितरण करने तथा पुस्तकों का भंडारन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य, बीआरपी दीप नारायण गुप्ता सहित बनमनखी पूर्व के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व संकुल समन्वयक उपस्थित थे. फोटो: 23 पूर्णिया 36,37परिचय- बैठक में उपस्थित अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें