21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति का संदेश लाता है क्रिसमस

शांति का संदेश लाता है क्रिसमस- क्रिश्चन फैलोशिप के तत्वावधान में मनाया गया क्रिसमस, कला भवन में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजनपूर्णिया. क्रिसश्चन फैलोशिप के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय कला भवन परिसर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पास्टर शमुएल हेंब्रम ने ईश्वर प्रार्थना के साथ किया. पास्टर जोस दानियाल ने […]

शांति का संदेश लाता है क्रिसमस- क्रिश्चन फैलोशिप के तत्वावधान में मनाया गया क्रिसमस, कला भवन में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजनपूर्णिया. क्रिसश्चन फैलोशिप के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय कला भवन परिसर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पास्टर शमुएल हेंब्रम ने ईश्वर प्रार्थना के साथ किया. पास्टर जोस दानियाल ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर वक्ताओं ने प्रभू यीशु के संदेशों पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि प्रभू यीशु विश्व शांति के लिए प्रयासरत रहे. यीशु को उनके मृत्यु की जानकारी थी. वे चाहते तो अपनी मौत टाल सकते थे, लेकिन स्वयं उन्होंने ही अपने को शत्रु के हवाले सुपुर्द कर दिया. यीशु ने कहा था कि ‘ कोई मुझसे मेरे प्राण नहीं छीन सकता. मैं स्वयं अपने प्राण देने आया हूं ‘. वक्ताओं ने कहा कि प्रभु यीशु खुद को बचाने में सक्षम थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उल्टे क्रूस पर अपने प्राण त्यागते समय यीशु ने कहा ‘ हे पिता ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं, इन्हें क्षमा करना ‘. मौत के बाद जीवित होकर यीशु 40 दिनों तक अपने शिष्यों से मिलते रहे. उन्होंने स्वर्ग जाने से पूर्व अपने शिष्यों को शांति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आदेश दिया. क्रिसमस वही शांति का संदेश लोगों तक पहुंचाता है. कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आये संगीतकार आकाश राय द्वारा प्रस्तुत गीतों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. वही पटना से आये क्रिश्चन धर्मावलंबियों ने भी यीशु के संदेशों पर प्रकाश डाला. मौके पर माउंट जियोन चर्च के युवक, युवती, जियोन छात्रावास, शाइन छात्रावास, शालोम छात्रावास, सेवा बिहार, हार्वेस्ट मिशन, बीआइसी चर्च, इंडिया मिशन, गिलियाड मिशन, शॉल विनिंग मिशन, हेनरी मोमोरियल विद्यालय आदि के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मोतीलाल मरांडी, बहन मिनी जोस, डा सीके श्रेष्ठ, डेविस हेंब्रम, पास्टर डैनी, पेनाक्कल पास्टर थॉमस कुटी, पास्टर अबदुल्ला, पास्टर कार्तिक कुमार, पास्टर यावेश शमुएल, पॉल राई, पास्टर यीशु दास हेंब्रम आदि का सराहनीय योगदान रहा. फोटो : 23 पूर्णिया 20 से 24परिचय : 20 – गीत प्रस्तुत करते कलाकार21 – स्वागत नृत्य प्रस्तुत करती बालिकाएं22 – उपस्थित दर्शक23 – समूह नृत्य प्रस्तुत करती बालिकाएं24 – समूह नृत्य प्रस्तुत करती युवतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें