23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण के लिए किसानों ने दान की जमीन

सड़क निर्माण के लिए किसानों ने दान की जमीन केनगर. वर्षों से रास्ता के अभाव में जीवन गुजार रहे प्रखंड के गणेशपुर एवं रहुआ पंचायत की सीमा क्षेत्र में बसे चरकठिया आदिवासी गांव के लोगों को गणेशपुर गांव के कुछ किसानों ने करीब एक एकड़ जमीन दान देकर रास्ता का मार्ग प्रशस्त किया है. इतना […]

सड़क निर्माण के लिए किसानों ने दान की जमीन केनगर. वर्षों से रास्ता के अभाव में जीवन गुजार रहे प्रखंड के गणेशपुर एवं रहुआ पंचायत की सीमा क्षेत्र में बसे चरकठिया आदिवासी गांव के लोगों को गणेशपुर गांव के कुछ किसानों ने करीब एक एकड़ जमीन दान देकर रास्ता का मार्ग प्रशस्त किया है. इतना ही नहीं फिलहाल ग्रामिणों ने आपसी सहयोग से साफ-सफाई और मिट्टी भराई कर सड़क को आवागमन के योग्य भी बना दिया है. अब इस बस्ती के लोग गणेशपुर पंचायत के भैलाटोला वार्ड संख्या 15 स्थित प्रधानमंत्री ग्राम पक्की सड़क से जुड़ गये हैं. पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को समारोह पूर्वक फीता काट कर सड़क का उद्घाटन किया. जमीन दाताओं में गणेशपुर के सुदय चौधरी, लल्लू चौधरी एवं बिन्देश्वरी यादव आदि के नाम शामिल हैं. मौके पर बबूजन सोरेन, अवधेश सोरेन, दिनेश हंसदा, इकबाल, रंजन कुमार, बिन्दू हंसदा, रामलाल मुर्मू और कुलदीप मुर्मू आदि मौजूद थे. जमीन मालिकों की इस पहल से पूरे इलाके में हर्ष व्याप्त है. फोटो:- 22 पूर्णिया 27परिचय:- सड़क का उद्घाटन करते पूर्व मुखिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें