10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में खिली धूप, शाम ढ़लते ही ठंड ने दिखाया असर

दिन में खिली धूप, शाम ढ़लते ही ठंड ने दिखाया असर पूर्णिया. जिले में कड़ाके ठंड के बीच मंगलवार को कड़ी धूप खिली. धूप खिलने से लोगों ने राहत भरी सांस ली. लोगों को जब भी वक्त मिला, धूप का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारी व कर्मी खुद […]

दिन में खिली धूप, शाम ढ़लते ही ठंड ने दिखाया असर पूर्णिया. जिले में कड़ाके ठंड के बीच मंगलवार को कड़ी धूप खिली. धूप खिलने से लोगों ने राहत भरी सांस ली. लोगों को जब भी वक्त मिला, धूप का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारी व कर्मी खुद को रोक नहीं पाये. वही शाम ढ़लते ही एक बार फिर कोहरे और शीतलहर का असर दिखने लगा. हालांकि मंगलवार इस सप्ताह का सबसे कम सर्द दिन रहा. बावजूद लोग अपने घरों में दुबकने के लिए बाध्य हुए. शाम की ठंड में पछुआ हवा की वजह से कनकनी भी महसूस हुई. सुबह से ही खिली रही धूपगत 14 दिसंबर से लगातार सर्दी व इस दौरान घने कोहरे व शीतलहर के कारण जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव देखा गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू गया. मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में उछाल दर्ज की गयी. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. सुबह से ही खिली धूप के बीच दोपहर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वही रात को भी तापमान न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाजार में रही चहल-पहलमंगलवार का दिन बीते एक हफ्ते में सबसे अधिक चहल-पहल भरा रहा. सुबह से ही बाजार में लोगों की गहमा गहमी देखी गयी. दरअसल धूप खिलने के कारण लोग बाजार से जुड़े कामों के लिए घर से बाहर आये. वाहन परिचालन से लेकर पैदल यात्रा करने वालों की संख्या भी मंगलवार को बीते सप्ताह के अपेक्षाकृत अधिक थी. वही कई सार्वजनिक स्थल व मैदानों में लोग काफी संख्या में धूप का आनंद लेते देखे गये. सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मी भी धूप का आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पाये. 26 से गिरेगा तापमान, बढ़ेगी मुश्किलमौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 26 दिसंबर के बाद तापमान में एक बार फिर भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. कोसी व सीमांचल के क्षेत्र में भारी शीतलहर के आसार हैं. हालांकि इस बीच कोहरे के कम होने की उम्मीद भी जतायी जा रही है. जिससे वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम का तल्ख तेवर जनवरी माह के अंत तक बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़नी तय है. 26 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 06 से 12 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. अब तक अलाव की व्यवस्था नदारदजिले में सर्दी अपना तेवर दिखा रही है. 14 दिसंबर से अब तक अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नदारद है. विभागीय प्रावधानों के अनुसार सर्दी के मौसम अलाव की व्यवस्था किया जाना है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहने अथवा अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम करने पर अलाव की व्यवस्था करने का प्रावधान है. प्रशासन द्वारा यह अलाव सार्वजनिक स्थलों पर जलाये जाते हैं. मंगलवार को भी नहीं जले अलाव प्रशासन की मानें मो चार अंचलों में चिह्नित 14 स्थानों पर सरकारी अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिसमें पूर्णिया पूर्व व जलालगढ़ अंचल के 03, डगरूआ के 02 व बायसी के 06 स्थल शामिल हैं. ये अलाव 15 दिसंबर से ही जलाये जा रहे हैं. वही शेष अंचलों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रक्रिया पूरी की जा रही है. लेकिन स्थानीय लोग प्रशासन के दावों की पोल खोल रहे हैं. लोगों की मानें तो सरकारी अलाव कहीं भी नहीं जल रहा है. यह केवल कागजी खानापूर्ति बना हुआ है. गरीबों को गर्म करने के बजाय सरकारी अलाव की राशि से अधिकारियों की जेब गर्म हो रही है. रैन बसेरों का हाल बेहालजिले में रैन बसेरों का हाल भी बदहाल है. अधिकतर रैन बसेरे जहां अतिक्रमण की चपेट में हैं. वही शेष में स्थिति इतनी नारकीय है कि यह जानवर के रहने के योग्य भी नहीं है. लेकिन कड़ाके की ठंड की वजह से कुछ लोग मजबूरन यहां रात काटते हैं. वही प्रशासनिक महकमा रैन बसेरा के बाबत उदासीन बना हुआ है. नतीजा है कि गरीब तबके के लोग सबसे अधिक परेशान हैं. विशेष रूप से ऑटो, रिक्शा व ठेला चालकों के लिए रात काटे नहीं कट रही है. फोटो:- 22 पूर्णिया 12 से 16परिचय:- 12- गिरजा चौक स्थित रैन बसेरा में आश्रय लिया व्यक्ति 13- अंडे की दुकान पर लगी भीड़14- अलाव तापती महिलाएं15- ठंड से बचने की कवायद में महिलाएं 16- धूप का आनंद लेते लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें