संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित धमदाहा मध्य आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय के मां काली क्रीड़ा मैदान में बिहार राज्य जूनियर स्पोर्टस तरंग का संकुल स्तरीय तरंग का प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में संकुल संसाधन धमदाहा मध्य के आदर्श संस्कृत विद्यालय में 100 मीटर की दौड़ में नवीन कुमार वर्ग 7 मध्य विद्यालय धमदाहा के प्रथम लड़की में काजल कुमारी, वर्ग 7 के प्रथम स्थान 400 मीटर की दौड़ में लखन कुमार, वर्ग अष्टम वर्ग के मध्य विद्यालय टोकवा बालिका शांति कुमारी, वर्ग 8 के मध्य विद्यालय हरिकोल लंबी कूद में मध्य विद्यालय धमदाहा के वर्ग अष्टम नवीन कुमार बालिका रंजीता कुमारी, मध्य विद्यालय धमदाहा के ऊंची कूद में विद्यालय धमदाहा के नवीन कुमार बालिका के मीना सोरन आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त किया. कबड्डी आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय लखन मरंडी वर्ग आठ के मोसिफक, चंदशेखर मुर्मू वर्ग सात अरमान राज, मो राइल, लड़की अनुप्रिया कुमारी,फूल कुमारी, सुधा कुमारी, जयंती कुमारी, गुडि़या कुमारी, आशा कुमारी, रबिना कुमारी, चारमन्नी कुमारी पेंटिंग सोनू पटेल, प्रीति पटेल, प्रीति कुमारी, सुगम संगीत में अंकित कुमार, सरिता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर सीआरसीसी संगम सिंह, प्रधानाध्यापक सदानंद महतो, नित्यानंद यादव, शिखा रानी, नीलम कुमारी, रीना चौधरी, सुमन कुमार झा, मुकेश भारती, इफ्तेखार आलम शिक्षकों के देखरेख में समापन किया गया. फोटो: 20 पूर्णिया 18,19परिचय-प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी
संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित धमदाहा मध्य आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय के मां काली क्रीड़ा मैदान में बिहार राज्य जूनियर स्पोर्टस तरंग का संकुल स्तरीय तरंग का प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में संकुल संसाधन धमदाहा मध्य के आदर्श संस्कृत विद्यालय में 100 मीटर की दौड़ में नवीन कुमार वर्ग 7 मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement