21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस ने पुतला फूंक जताया विरोध

युवा कांग्रेस ने पुतला फूंक जताया विरोध पूर्णिया : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गिरजा चौक पर नेशनल हेराल्ड केस मामले में केंद्र सरकार के पक्षपाती पूर्ण रवैये पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष जयवर्द्धन […]

युवा कांग्रेस ने पुतला फूंक जताया विरोध

पूर्णिया : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गिरजा चौक पर नेशनल हेराल्ड केस मामले में केंद्र सरकार के पक्षपाती पूर्ण रवैये पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष जयवर्द्धन सिंह कर रहे थे. पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा का भी आयोजन हुआ.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर झूठे आरोप लगा कर बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सबूतों के अभाव में चार महीने पहले मुकदमा बंद कर दिया था. लेकिन राजनीतिक कारणों से सरकार ने झूठे आरोप मढ़ कर फिर से केस प्रारंभ कराया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि भाजपा लोगों को जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दे से भटकाना चाहती है.

]कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों और लोक व्यवस्था में विश्वास रखती है और सत्य की लड़ाई लड़ रही है. कहा कि कांग्रेस भाजपा के इस मनमानी और विद्वेषपूर्ण रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी. इस कार्यक्रम में मो जुल्फिकार, सुजीत शर्मा, अमन जायसवाल, मुकेश कुमार, मो महफूज, मो आदिल, गुड्डू, राजेश पासवान आदि शामिल थे. फोटो:- 19 पूर्णिया 14परिचय:- पुतला दहन करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें