खाता खुलवाने के लिए बच्चे परेशान, अधिकारी लापरवाह श्रीनगर. बैंक खाते में छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि की योजना प्रखंड क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. दरअसल विभागीय सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण बैंक अधिकारी बच्चों का खाता खोलने को राजी नहीं होते हैं. वहीं ग्राहक सेवा केंद्रों पर खाता जीरो बैंलेंस के बजाय मनमाना रकम लेकर खोला जा रहा है. छात्रों सहित अभिभावकों को छात्रवृत्ति की चिंता है, इसलिए बार-बार बैंक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने के लिए कोई राजी नहीं है. गौरतलब है कि विभाग की ओर से जारी निर्देश के तहत छात्रवृत्ति अथवा प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ केवल उन्हीं लाभुकों को मिलेगा, जिनका खुद का बैंक खाता होगा. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर लापरवाह बने हुए हैं. विभागीय अधिकारियों की ओर से इस बाबत अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. यहां तक कि बैंक अधिकारियों से इस बाबत बातचीत भी नहीं की गयी है. यही कारण है कि खाता खुलवाने के लिए बैंक पहुंचने वाले बच्चों को बैंक अधिकारियों की फटकार सुननी पड़ती है. लेकिन बैंक खाता नहीं खुल पा रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बैंक अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
खाता खुलवाने के लिए बच्चे परेशान, अधिकारी लापरवाह
खाता खुलवाने के लिए बच्चे परेशान, अधिकारी लापरवाह श्रीनगर. बैंक खाते में छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि की योजना प्रखंड क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. दरअसल विभागीय सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण बैंक अधिकारी बच्चों का खाता खोलने को राजी नहीं होते हैं. वहीं ग्राहक सेवा केंद्रों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement