14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शटर तोड़ कर चोरों ने उड़ाये लाखों रुपये के टायर

शटर तोड़ कर चोरों ने उड़ाये लाखों रुपये के टायर डगरूआ. गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 बरसौनी चौक से पश्चिम मोहम्मदपुर की एक टायर दुकान में चोरों ने शटर तोड़ कर नकदी समेत लाखों रुपये के दर्जनों टायर की चोरी की. घटना उस समय घटी जब दुकानदार चंद्रानंद विश्वास एमआरएफ […]

शटर तोड़ कर चोरों ने उड़ाये लाखों रुपये के टायर डगरूआ. गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 बरसौनी चौक से पश्चिम मोहम्मदपुर की एक टायर दुकान में चोरों ने शटर तोड़ कर नकदी समेत लाखों रुपये के दर्जनों टायर की चोरी की. घटना उस समय घटी जब दुकानदार चंद्रानंद विश्वास एमआरएफ कंपनी की टायर दुकान बंद कर अपने गांव मोहम्मदपुर चले गये थे. पीड़ित दुकान मालिक श्री विश्वास ने बताया कि जब वे सुबह दुकान पर पहुंचे तो शटर एवं अंदर के ग्रिल का छह ताला टूटा पड़ा था. इसकी सूचना उन्होंने सदर एवं डगरूआ थाने को दी. सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने में काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही. डगरूआ अंचलाधिकारी शाहीद मसूद आलम अंचल अमीन के साथ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद राजस्व नक्शे के मुताबिक दुकान मोहम्मदपुर में ही दिखाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार मुख्य सड़क पर सदर थाना पुलिस ही रात्रि गश्ती करती है.टायर दुकान मालिक श्री विश्वास ने पुलिस को बताया कि चोरी किये गये टायर में ट्रक, ट्रैक्टर एवं बाइक के दर्जनों टायर हैं. बिक्री पंजी मिलान करने के बाद ही संख्या का पता चल पायेगा. खबर लिखे जाने तक टायर चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं किया गया था. डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुकान मालिक की ओर से स्पष्ट रूप से कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से चोरी की घटना की पड़ताल आरंभ कर दी है. फोटो: 18 पूर्णिया 20 एवं 21परिचय:-20- दुकान का टूटा हुआ गेट 21- जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें