डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण – जलालगढ़ सीडीपीओ के वेतन पर लगायी रोककसबा. डीएम पंकज कुमार पाल ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के विभिन्न कागजातों की जांच की. उन्होंने विद्यालयों में बंद पड़े एमडीएम को चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार के निर्देश दिये गये. डीएम श्री पाल ने पैक्स के तहत धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने व अधिप्राप्ति की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया. इस दौरान बताया गया कि प्रखंड में 13 पैक्स में से एक पैक्स डिफोल्टर है. इसे नजदीक के पैक्स से संबद्ध किया जायेगा. वहीं खाद्य सुरक्षा के तहत डीबीटी योजना लागू करने के लिए बैंक खाता खोलने के लिए शीघ्र शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी राम शंकर, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, एसडीएम रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह, डीसीएलआर रवि राकेश, बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ अमर कुमार वर्मा, बीइओ निभा पाल, एमओ राजकुमार साह, बीसीओ धनंजय कुशवाहा, बीपीआरओ अशोक सिंह, सीआई इकबाल आदि मौजूद थे. फोटो: 18 पूर्णिया 14परिचय-प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण करते डीएम ———————जलालगढ़. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने के कारण डीएम ने उनके वेतन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया. साथ ही उन्हें प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में कर्मियों के लिए आवासीय भवन निर्मित है, सभी पदाधिकारी व कर्मी यहां रहें. डीएम ने कहा कि बिना सूचना अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम श्री पाल ने सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने तथा जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रखंड, अंचल, मनरेगा, कृषि, एसएफसी आदि कार्यालयों की पंजी का जायजा लिया. उन्होंने इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का मुआयना किया. डीएम ने आरटीपीएस के आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि लाभुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. पंचायत समिति सदस्य परमानंद मंडल ने डीएम से डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. डीएम ने सोमवार तक सूचि के अनुसार सभी किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भुगतान का भरोसा दिलाया. वही विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों ने आदर्श मध्य विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर संचालन में मनमानी का आरोप लगाया. डीएम ने बीडीओ को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा सड़क संख्या 85 में मरम्मती कार्य में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की. डीएम ने मामले की जांच का निर्देश डीडीसी राम शंकर, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल व एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह को दिया. कहा कि कार्य में अनियमितता मिलने पर कार्य पर त्वरित रोक लगाया जाय. साथ ही संबंधित अभियंता व संवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय. उन्होंने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ जगत नारायण मिश्र, सीओ मो फहीमुद्दहन, बीएओ राकेश मिश्र, एमओ मनोज कुमार मिश्र, जीपीएस शमीम अख्तर, बीसीओ सउद आलम, पीओ राजीव कुमार सिन्हा, जेई उत्कर्ष आनंद, पीटीए अरविंद झा आदि मौजूद थे. फोटो: 18 पूर्णिया 15परिचय-डीएम से शिकायत करते ग्रामीण
BREAKING NEWS
डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण
डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण – जलालगढ़ सीडीपीओ के वेतन पर लगायी रोककसबा. डीएम पंकज कुमार पाल ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के विभिन्न कागजातों की जांच की. उन्होंने विद्यालयों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement