21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा लुढ़का, पछुआ हवा से बढ़ी कंपकंपी

पारा लुढ़का, पछुआ हवा से बढ़ी कंपकंपी पूर्णिया. मौसम का मिजाज मंगलवार को बदला-बदला नजर आया. सर्द पछुआ हवाओं ने शाम ढलने से पहले ही लोगों को घर में छुपने के लिए बाध्य कर दिया. इसका नतीजा यह रहा कि शाम के पांच बजते- बजते शहर में सन्नाटा पसर गया. हालांकि मंगलवार की सुबह मौसम […]

पारा लुढ़का, पछुआ हवा से बढ़ी कंपकंपी पूर्णिया. मौसम का मिजाज मंगलवार को बदला-बदला नजर आया. सर्द पछुआ हवाओं ने शाम ढलने से पहले ही लोगों को घर में छुपने के लिए बाध्य कर दिया. इसका नतीजा यह रहा कि शाम के पांच बजते- बजते शहर में सन्नाटा पसर गया. हालांकि मंगलवार की सुबह मौसम का मिजाज कुछ खिला खिला था. धूप भी निकली थी. किंतु दिन के ग्यारह बजे के बाद मौसम ने करवट बदली और पछुआ हवा तेज हो गयी. शाम ढ़लते-ढ़लते सर्द हवा का असर भी दिखने लगा. कड़ाके की ठंड को झेल रहे शहर वासी केे लिए अब अलाव की व्यवस्था हो जानी चाहिए थी. ठंड के कारण रिक्सा चालक,मोटिया मजदूर,गरीब कामगार,अस्पताल में आये मरीजों के परिजन काफी परेशान दिखे. जबकि गत वर्ष इस समय स्थानीय प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. ठंड के तेवर यही रहे तो आने वाले दिनों में स्कूली बच्चों को परेशानी हो सकती है. अब तक सरकारी हो या गैर सरकारी विद्यालय समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पिछले वर्ष थी अधिक ठंडआंकडे बता रहा है कि पिछले वर्ष 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री था, जबकि इस वर्ष न्यूनतम तापमान 10डिग्री दर्ज की गयी.हालांकि सप्ताह के शुरुआती दौर में पिछले वर्ष 11.5 डिग्री था जबकि इस वर्ष न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज हुआ है. विभागीय जानकार मौसम के बदले मिजाज को जलवायु परिवर्तन के असर से जोड़ कर देख रहे हैं. आने वाले सप्ताह में मौसम का पारा और भी लुढ़कने की संभावना है. तापमान एक नजर में: वर्ष 2014———वर्ष 2015दिनांक—–न्यूनतम–अधिकतम–न्यूनतम—अधिकतम15 दिसंबर–14.4—24.8 10.00—-22.0014दिसंबर–15.2—25.9 09.00—-22.0013दिसंबर–10.3—23.0 15.00—-24.0012दिसंबर–10.0—22.8 14.00—-24.0011दिसंबर–10.8—20.1 15.00—20.0010दिसंबर–13.6–18.2 15.00—20.009दिसंबर—11.5–23.2 15.00—20.00फोटो:- 15 पूर्णिया 06परिचय:- अलाव तापते लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें