9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहराता जा रहा है इमानुवेल चर्च का विवाद

गहराता जा रहा है इमानुवेल चर्च का विवाद प्रतिनिधि, पूर्णियागिरजा चौक स्थित अंग्रेजी हुकूमत के समय बना इमानुवेल चर्च के संपत्ति का विवाद एक बार फिर गहराता जा रहा है. चर्च की संपत्ति को लेकर वर्षों से विवाद चलता रहा है, जो अब तेज हो गया है. लगभग तीन वर्ष पूर्व लखनऊ से चर्च ऑफ […]

गहराता जा रहा है इमानुवेल चर्च का विवाद प्रतिनिधि, पूर्णियागिरजा चौक स्थित अंग्रेजी हुकूमत के समय बना इमानुवेल चर्च के संपत्ति का विवाद एक बार फिर गहराता जा रहा है. चर्च की संपत्ति को लेकर वर्षों से विवाद चलता रहा है, जो अब तेज हो गया है. लगभग तीन वर्ष पूर्व लखनऊ से चर्च ऑफ इंडिया के मेट्रो पोलिटन विशप जॉन अगस्टीन का इमानुवेल चर्च का दौरा हुआ था. यहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में जेकव जॉनसन दास को पादरी नियुक्त किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि चर्च के अंतर्गत चार बीघा जमीन के दो तरफ 40 व्यावसायिक दुकानों का निर्माण कराया जायेगा. जिसके किराये से चर्च का रखरखाव होगा. मामले में हुई एक व्यक्ति की गिरफ्तारी फिलहाल चर्च परिसर में सड़क किनारे 28 दुकान बनाने का निर्णय लिया गया और लगभग 12 दुकानों की छत ढलायी हो चुकी है. गुरुवार को इमानुवेल चर्च से जुड़े लाइन बाजार के सौरभ जौसेफ ने निर्माण कार्य में आपत्ति जताते हुए काम रोकने की कोशिश की. चर्च के पादरी श्री दास की सूचना पर केहाट पुलिस ने पहुंच कर सौरभ को हिरासत में ले लिया. सौरभ पर पादरी ने यह आरोप लगाया है कि वह वर्षों से चर्च की जमीन में से 02 कट्ठा जमीन मांग करता रहा है. परंतु यह धार्मिक व सार्वजनिक संपत्ति है, जिसे व्यक्ति विशेष को हस्तांतरित नहीं की जा सकती है. वहीं सौरभ जौसेफ ने बताया कि चर्च शहर का धरोहर है और सामने दुकानों के निर्माण से इसका अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. बताया कि इस मामले को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, बावजूद इसके निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ. वहीं इस मामले में यह भी चर्चा आम है कि प्रकरण में भू माफिया सक्रिय हैं और परदे के पीछे से कई तरह के खेल खेल रहे हैं. न्यायालय में दर्ज है मुकदमा सौरभ कुमार जौसेफ द्वारा सीजेएम के न्यायालय में वाद दायर कर आरोप लगाया गया है कि गिरजा घर के पादरी जेसफ जॉनसन दास एवं पादरी जॉन अगस्टीन द्वारा गिरजा घर की जमीन बेची जा रही है. इसमें स्थानीय जमीन दलालों की सक्रिय भूमिका है. यह वाद 3697/15 के रूप में न्यायालय में दर्ज हुआ है. इस वाद की सुनवाई 13 जनवरी 2016 को तय की गयी है. फोटो:- 10 पूर्णिया 27परिचय:- गिरजा चौक स्थित इमानुवेल चर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें