इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ प्रतिनिधि, श्रीनगरखुट्टी धुनैली पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर बुधवार को बीडीओ अमित आनंद व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा मेजर अविनाश कुमार ने इनेक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वैक्सिनेशन की यह पहली खुराक इलाके में दी जा रही है. कहा कि इससे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और उनमें प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी. मौके पर हेल्थ एजुकेटर प्रभारी अंसारूल हक, लेखा प्रबंधक शंभुनाथ दास, डब्लूएचओ प्रभारी दीपांकर दास, महिला पर्यवेक्षिका पुष्पांजलि, एएनएम सालो कुमारी, आशा ललीता देवी, सेविका रेखा देवी, सहायिका विमला देवी, स्वास्थ्य कर्मी अकबर अली आदि मौजूद थे. फोटो : 10 पूर्णिया 1परिचय : वैक्सिन देते चिकित्सा पदाधिकारी व अन्यपी एच सी बैसा में आई पी भी टीका की शुरूआत बैसा प्रतिनिधि अनुसार भारत में पोलियो का आखिरी केस जनवरी – 2011 में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पाया गया था पर अभी भी हमारे आस – पास के पड़ोसी देश जैसे कि – अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो का केस पाये जा रहे हैं . जब तक विश्व के किसी भी देश में पोलियो का संक्रमण है . तब तक पोलियो फिर से हमारे देश में लौट सकता है. इसलिए इससे बचाव के लिए नियमित टीकाकरण के अंतर्गत आई पी भी का इंजेक्शन ओ पी भी की तीसरी खुराक के साथ बच्चों को अवश्य लगाएं. उक्त बातें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा श्री नंदन ने शीशाबाड़ी के कर्बला खाड़ी टोला में आई पी भी टीकाकारण अभियान आरंभ होने के अवसर पर कही . इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शमशाद आलम, बी एच एम कुमार वरूण, ए एन एम पुजा कुमारी, बी सी एम उमेश पंडित, बी एम सी दिलीप कुमार, कुमार अविनाश सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे. फोटो: 10 पूर्णिया 11
BREAKING NEWS
इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ
इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ प्रतिनिधि, श्रीनगरखुट्टी धुनैली पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर बुधवार को बीडीओ अमित आनंद व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा मेजर अविनाश कुमार ने इनेक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वैक्सिनेशन की यह पहली खुराक इलाके में दी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement