17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर बनेगा अतक्रिमण मुक्त, दवा दुकानों की होगी जांच: डीएम

शहर बनेगा अतिक्रमण मुक्त, दवा दुकानों की होगी जांच: डीएम प्रतिनिधि, पूर्णियानवपदस्थापित डीएम पंकज कुमार पाल ने बुधवार को शहरी क्षेत्र का दौरा कर अतिक्रमण प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. वापस लौट कर अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम […]

शहर बनेगा अतिक्रमण मुक्त, दवा दुकानों की होगी जांच: डीएम प्रतिनिधि, पूर्णियानवपदस्थापित डीएम पंकज कुमार पाल ने बुधवार को शहरी क्षेत्र का दौरा कर अतिक्रमण प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. वापस लौट कर अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम ने अतिक्रमण मुक्त पूर्णिया बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि प्र्राथमिकता के आधार पर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जायेगा. डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बन रहे सिक्स लेन सड़कों से पोल व तार हटाने का काम शुरू किया जा रहा है. बस स्टैंड से गुलाबबाग जीरो माइल तक बिजली के कुल 207 पोल व 23 ट्रांसफॉर्मर को हटाया जायेगा. इसके लिए संबंधित एजेंसी से बातचीत की गयी है. इस कार्य में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का भी सहयोग लिया जा रहा है. बताया कि बिजली के पोल व ट्रांसफॉर्मर हटाये जाने से जाम की समस्या में कमी आयेगी. बस स्टैंड और लाइन बाजार में प्रतिदिन लग रहे जाम की समस्या से निजात के लिए व्यवसायियों के साथ बैठक करने के बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. दवा दुकानों का होगा निरीक्षण डीएम ने बताया कि शहर की सभी दवा दुकानों का निरीक्षण गुरुवार से किया जायेगा. इस अभियान में सिविल सर्जन और औषधि निरीक्षकों का दल दवाओं की जांच करेंगे. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बलों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि दुकानों के दवा की जांच गहराई से की जायेगी. नकली व गुणवत्ता विहीन दवाई के पहचान हेतु सेंपल लेकर जांच में भेजा जायेगा. दोषी पाये जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मंडी से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान डीएम ने बताया कि गुलाबबाग मंडी में सड़क, पानी, बिजली आदि से जुड‍़ी समस्याओं के निदान के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. इसके लिए मंडी के व्यापारियों के साथ जल्द ही बैठक आयोजित कर सभी समस्या पर गहराई से विचार किया जायेगा और प्रशासनिक स्तर से हरसंभव सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है. लंबित कार्य योजनाओं को शुरू कराने के लिए गंभीरतापूर्वक विमर्श किया जा रहा है. मौके पर डीडीसी राम शंकर आदि अधिकारी मौजूद थे. फोटो:- 09 पूर्णिया 22परिचय:- प्रेस वार्ता में डीएम पंकज कुमार पाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें