9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-भट्ठा मालिक की हत्या

ईंट-भट्ठा मालिक की हत्याभवानीपुर के भुरकुंडा गांव की घटनाजमीन विवाद को लेकर दिया गया वारदात को अंजाममो अजीम व मो ताज को बनाया गया नामजद अभियुक्तफोटो: 8 पूर्णिया 17परिचय: विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, भवानीपुरथाना क्षेत्र के भुरकुंडा निवासी मो शफीत की सोमवार रात घर से खाना खाकर ईंट-भट्ठा जाने के दौरान हत्या कर दी गयी. मंगलवार […]

ईंट-भट्ठा मालिक की हत्याभवानीपुर के भुरकुंडा गांव की घटनाजमीन विवाद को लेकर दिया गया वारदात को अंजाममो अजीम व मो ताज को बनाया गया नामजद अभियुक्तफोटो: 8 पूर्णिया 17परिचय: विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, भवानीपुरथाना क्षेत्र के भुरकुंडा निवासी मो शफीत की सोमवार रात घर से खाना खाकर ईंट-भट्ठा जाने के दौरान हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने भंगड़ा के निकट सड़क किनारे उसके शव को देख कर परिजनों को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. पुत्र ने दर्ज कराया मामलामृतक ईंट-भट्ठा मालिक मो शफीत के पुत्र मो मंजूर के बयान पर हत्या को लेकर कांड संख्या 266/15 दर्ज किया गया है. घटना को लेकर धमदाहा एसडीपीओ एसएच फाकरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. अनुसंधान के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल जांच शुरू कर दी गयी है. दो साल से चल रहा था विवाद75 वर्षीय ईंट-भट्ठा मालिक मो शफीत की हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस संबंध में उसके पुत्र मो मंजूर ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में कहा है कि दो वर्ष से उसके पिता का भंगड़ा के मो अजीम व भुरकुंडा के मो ताज से विवाद चल रहा था. सोमवार की संध्या करीब 08:30 बजे पिता खाना खाकर ईंट भट्ठा जाने के लिए घर से निकले. इसी दौरान उक्त दोनों ने घात लगा कर भंगड़ा के निकट उसके पिता की पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी. प्राथमिकी में मो अजीम व मो ताज को नामजद बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें