नि:शक्तों को अविलंब दिलायें लाभएसडीओ ने की प्रखंड व अंचल के कार्यों की समीक्षा प्रतिनिधि, केनगर प्र्रखंड व अंचल कार्यालय के दैनिक कार्यों की समीक्षा को लेकर सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने सोमवार को बैठक की. इस दौरान एसडीओ पेंशन लाभ से वंचित क्षेत्र के तमाम नि:शक्तों के प्रति गंभीर नजर आये. उन्होंने बीडीओ मनीष कुमार सिंह से ऐसे सभी लोगों की सूची बनाकर उन्हें अविलंब लाभांवित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इंदिरा आवास योजना के तहत बनायी जाने वाली प्रतीक्षा व स्थायी सूची के निर्माण में तेजी लाने की हिदायत दी. प्रत्येक संचालित योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया. अंचल के कामों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सीओ रवि शंकर वर्मा को कुशल ढंग से कार्य निष्पादन के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिये . इससे पूर्व वे प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर विद्यालय गोकुलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को वास्तविक जीवन मूल्यों की शिक्षा के बारे में जानकारी दी और साकारत्मक सोच के साथ शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किया. वहीं शिक्षकों को भी कर्तव्य निर्वहन के प्रति सजग और समर्पित रहने की सलाह दी. उन्होंने मध्य विद्यालय भोकराहा का भी निरीक्षण किया तथा एक साथ आधा दर्जन शिक्षकों के सीएल पर रहने को लेकर फटकार लगायी. विद्यालय परिसर स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र की भी उन्होंने जांच की.फोटो : 8 पूर्णिया 13परिचय-प्रखंड कार्यालय में कार्यों की समीक्षा करते एसडीओ
BREAKING NEWS
नि:शक्तों को अविलंब दिलायें लाभ
नि:शक्तों को अविलंब दिलायें लाभएसडीओ ने की प्रखंड व अंचल के कार्यों की समीक्षा प्रतिनिधि, केनगर प्र्रखंड व अंचल कार्यालय के दैनिक कार्यों की समीक्षा को लेकर सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने सोमवार को बैठक की. इस दौरान एसडीओ पेंशन लाभ से वंचित क्षेत्र के तमाम नि:शक्तों के प्रति गंभीर नजर आये. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement