पूर्णिया : हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी के घटना करने वाले सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने और जमानत पर जेल से छूटे अपराधियों के जमानतदारों के नाम व पता का सत्यापन का कार्य हर हाल में पूरा किया जाय ताकि बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लग सके.
सोमवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी ने जिले के सभी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल के पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर कार्यालय के वेश्म में समीक्षा बैठक कर अधीनस्थ अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के बाबत आवश्यक निर्देश दिये.
एसपी श्री तिवारी ने जमानत पर जेल से छूटे सक्रिय अपराधियों के जमानत रद्दीकरण प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अपराधियों के वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अपराध शैली का अवलोकन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को गश्ती तेज करने खास कर रात्रि में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों को गंभीर अपराध मामले में न्यायालय में स्पीडी ट्रायल हेतु प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही उन जगहों को भी चिह्नित करने को कहा,जहां शराबियों के अड्डे हैं. वैसे जगहों पर आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गयी. कहा गया कि इन अड्डों पर अपराधियों की गतिविधि रहती है.
उन्होंने सघन वाहन जांच करने के अलावा वैसे जगहों पर जहां बैंक हैं, वहां गश्ती करने को कहा गया. श्री तिवारी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. फोटो: 7 पूर्णिया 18परिचय- अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते एसपी निशांत कुमार तिवारी.