पूर्णिया : रविवार को लाइन बाजार में शेख जकरिया फलाहे उम्मत फाउंडेशन के सौजन्य से आधा दर्जन असहाय मुसलिम जोड़ों का सामूहिक निकाह सज्जादिया मसजिद परिसर में कराया गया. इस अवसर पर छह जोड़े दूल्हा-दुल्हनों को शादी के जोड़े व घरेलू सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया. फाउंडेशन के सचिव मुफ्ती खालिद नदीम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब व असहाय लड़कियों की सामूहिक निकाह कराया गया.
कहा कि फाउंडेशन की ओर से पिछले चार वर्ष से 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है. उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य सामाजिक स्तर से विवाह प्रक्रिया को सरल बनाया जाय जिससे कम खर्च में गरीबों का सामूहिक विवाह हो सके. इससे समाज में फैले दहेज प्रथा जैसे कुरीति पर लगाम लगेगा.
विवाह संपन्न हुए छह जोड़ों में रानीपतरा की रूखसार खातून का विवाह अररिया के इरशाद आलम से, रानीपतरा की जहांआरा खातून का साहेबगंज के मो तबारक से, केनगर की बीबी हुस्ना का अररिया के मो असीरउद्दीन से, अररिया की बीबी शाहीन बेगम का सरसी के नूर मोहम्मद से, अररिया के शाहीन का अररिया के मो नजीबुल हक से एवं अररिया की सकीना खातून का अररिया के मो मुजाहिद से विवाह कराया गया.
विवाह के उपरांत समारोह में पहुंचे दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों को लाइन बाजार स्थित शिव मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा भोजन कराया गया. श्री अग्रवाल पिछले चार वर्षों से संपन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने वाले लोगों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था करते आ रहे हैं.
इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, काजी अशरफ, मो इसराइल, मुफ्ती जावेद अशरफ, हाजी अब्बास, अनवारूल हक, डा इमरान, डा सादत वसीम आदि दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे.फोटो: 6 फोटो 17-विवाह समारोह में दुल्हन. 18-दूल्हों को कलमा पढ़ाते उलेमा.