…. वो मर जाता….गर पुलिस न पहुंचती ! प्रतिनिधि, पूर्णियाएक गरीब मर जाता, अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती. न कोई पता मिलता, न कोई ठिकाना और फिर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो जाती. लोगों ने उसे मृत समझ लिया था. लावारिस लाश समझ उसे दफनाने की कवायद भी शुरू हो गयी थी, लेकिन उसकी सांसें बची थी और ईश्वर को यह मंजूर नहीं था. किसी ने पुलिस को फोन किया और पैंथर मोबाइल के जवान अरविंद सिंह मौके पर पहुंच गये. उन्होंने खुले आसमान के नीचे अचेत पड़े व्यक्ति, जिसे प्रत्यक्षदर्शी मृत समझ दफन करवाने की कवायद में लगे थे, जैसे ही ऑटो में रखने का प्रयास किया, उसके शरीर में हरकत हुई और अरविंद चौक पड़े. उन्होंने फौरन उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों के इलाज के बाद उसने आंखें खोली, लेकिन व न बोल रहा है और न ही उसके किसी पता-ठिकाने की जानकारी मिल पा रही है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि वह व्यक्ति भिखारी है, जिसे शुक्रवार की शाम चौहान टोला स्थित ओवरब्रिज के नीचे एक पतले चादर में देखा गया था. वह रात के ठंड में अकड़ कर मरनासन्न हो गया था. इसके बाद लोगों ने उसे मृत समझ कर दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. फोटो:- 05 पूर्णिया 22परिचय:- लावारिस पड़ा व्यक्ति
BREAKING NEWS
…. वो मर जाता….गर पुलिस न पहुंचती !
…. वो मर जाता….गर पुलिस न पहुंचती ! प्रतिनिधि, पूर्णियाएक गरीब मर जाता, अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती. न कोई पता मिलता, न कोई ठिकाना और फिर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो जाती. लोगों ने उसे मृत समझ लिया था. लावारिस लाश समझ उसे दफनाने की कवायद भी शुरू हो गयी थी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement