पूर्णिया : जिले में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से लोग सकते में हैं. खासकर व्यवसायी वर्गों की नींद हराम है. मंगलवार की देर रात गुलाबबाग मंडी में चावल व्यवसायी के साथ डाका कांड को लेकर व्यापारी डरे-सहमे हुए हैं. अब तो व्यापारी कहने लगे हैं कि कब किसके साथ लूट की घटना घट जाय, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस यह कह कर पल्ला झाड़ लेती है कि संलिप्त अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. जबकि अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी अपराध बैठक आयोजित कर थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश लगातार देते रहे. बावजूद इसके घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है.
लुटेरों के निशाने पर व्यापारी : गुलाबबाग मंडी लूटकांड से महज एक दिन पूर्व सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती गांव के निकट आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने तीन मवेशी व्यापारियों से 6.30 लाख रुपये लूट लिया.
27 दिसंबर की संध्या केनगर थाना क्षेत्र के बाघमारा बांध के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक कपड़ा व्यवसायी कर्मी से 1.75 लाख रुपये लूट लिया. 27 दिसंबर की संध्या रूपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी तेलडीहा के बीच खाद व्यवसायी से तीन लाख रुपये लूट कर चलते बने.
इस दौरान अपराधियों ने व्यापारी पुत्र को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. 23 नवंबर को दिन-दहाड़े एक बाइक सवार अपराधी ने शहर के खीरू चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान से फिल्मी स्टाइल में तीन लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया.