9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक रेल परिचालन हो जायेगा बहाल: डीआरएम

मार्च तक रेल परिचालन हो जायेगा बहाल: डीआरएम पूर्णियापूर्णिया -बनमनखी रेल लाइन में जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने समस्तीपुर के डीआरएम सुधांशु शर्मा मोटर ट्राली से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने रेलवे लाइन व निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कोर्ट स्टेशन से पूर्णिया जंक्शन जाने वाले रेलवे लाइन के कार्य […]

मार्च तक रेल परिचालन हो जायेगा बहाल: डीआरएम पूर्णियापूर्णिया -बनमनखी रेल लाइन में जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने समस्तीपुर के डीआरएम सुधांशु शर्मा मोटर ट्राली से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने रेलवे लाइन व निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कोर्ट स्टेशन से पूर्णिया जंक्शन जाने वाले रेलवे लाइन के कार्य प्रगति को भी देखा. अधीनस्थ पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने प्लेटफॉर्म के तीन ट्रेक में बने रेलवे लाइन के निरीक्षण के बाद चौथे लाइन के निर्माण को जल्द पूरा करने का आदेश दिया. रेलवे सिगनल की व्यवस्था पर भी चर्चा की और इलेक्ट्रिकल केबल को सही तरीके से रेलवे लाइन के साथ बिछाने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म की लंबाई सुनिश्चित करने एवं गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने की हिदायत दी. प्लेटफॉर्म के कुछ पुराने मकानों को तोड़ कर हटाने एवं नये बनाने का निर्माण करने हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा. प्लेटफॉर्म के बाहर पार्किंग स्थल को बड़ा करने एवं रेलवे कॉलोनी के जर्जर आवास के मरम्मती हेतु स्टेशन मास्टर को आवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण कार्य में लगे पदाधिकारियों को हर हाल में दिसंबर माह तक पूर्णिया एवं बनमनखी रेल लाइन व प्लेटफॉर्म का कार्य पूरा करने का आदेश दिया. डीआरएम से मिले स्थानीय लोग डीआरएम श्री शर्मा के कोर्ट स्टेशन पहुंचते ही दर्जनों स्थानीय लोग उनसे मिलने पहुंचे और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निवेदन किया. लोगों ने प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की मांग की और शिकायत किया कि निर्माण में उन सामानों को लगाया जा रहा है जो लगभग 50 वर्ष पुराने हैं. लोगों ने प्लेटफॉर्म शेड को और बड़ा बनाने एवं एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने हेतु ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की. डीआरएम ने लोगों के बताये गये सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिये. सनद रहे कि पूर्णिया-बननमखी रेल खंड का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. कोर्ट स्टेशन से पूर्णिया जंक्शन के बीच भी रेलवे ट्रेक के निर्माण हेतु मिट्टी भराई का काम प्रगति पर है. समस्तीपुर डिवीजन में पूर्णिया कोर्ट से चार किलोमीटर पूरब पूर्णिया जंक्शन से एक किलोमीटर पूरब तक रेलवे लाइन का क्षेत्र शामिल है. फोटो:- 03 पूर्णिया 21 एवं 22परिचय:- 21- ट्राली से पूर्णिया कोर्ट पहुंचे डीआरएम 22- कोर्ट स्टेशन का जायजा लेते डीआरएम —————-आरक्षण कार्यालय के टूटे फर्श को देख बिफरे रेल प्रबंधक बनमनखीत्रमंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के द्वारा सहरसा पूर्णिया रेल खंड का गहन निरीक्षण किया गया. सुबह तकरीबन 5 बजे विशेष ट्रेन से समस्तीपुर से बनमनखी पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा के साथ विभिन्न विभागों की टीम भी मौजूद थी. रेल ट्रेक के निरीक्षण हेतु बनमनखी रेलवे स्टेशन से विशेष ट्राली के द्वारा रेल प्रबंधक ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक औचक निरीक्षण किया. तत्पश्चात सड़क मार्ग से ढाई बजे पुन: बनमनखी पहुंच कर निर्माण से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिये. पूर्णिया कोर्ट से वापसी के बाद निरीक्षण हेतु सर्वप्रथम आरक्षण कार्यालय पहुंचे प्रबंधक ने कार्यालय के बाहर टूटे फर्श को देख नाराजगी जतायी. उन्होंने अविलंब उसे दुरुस्त करने का आदेश दिया. कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. स्टेशन पर पड़े अनावश्यक काउंटर या लावारिस स्थिति में दिखनेवाली चीजों को अविलंब स्टेशन परिसर से हटाने का दिया निर्देश दिया. स्टेशन के रंग रोगन, रख रखाव, साफ सफाई के अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने रेल ट्रेक का भी किया गहन निरीक्षण. साथ ही डीआरएम श्री शर्मा ने रेलवे परिसर में पानी सप्लाई हेतु बने टंकी के बंद होने के कारणों की भी जानकारी ली तथा उसे दुरुस्त किये जाने की बात कही, कर्मियों को निर्देश देते हुए डीआरएम ने कहा कि हर हाल में रेल परिचालन से पूर्व सभी कमियों को दुरुस्त किया जायेगा.आगामी मार्च में रेल परिचालन तय हरहाल में आगामी मार्च में रेल परिचालन सहरसा पूर्णिया रेल खंड पर आरंभ होगी. इसकी संभावना प्रबल है. मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर सुधांशु शर्मा ने निरीक्षण के प्रति अपनी संतुष्टि जतायी. पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया. काम में और तेजी लाये जाने की जरूरत है. कहा कि जो भी असुविधाएं हैं उसका निदान किया रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि इस रेल खंड पर आगामी मार्च में हरहाल में रेल परिचालन बहाल कर दिया जाये. इसके लिए रेल कर्मियों द्वारा अनवरत कार्य किया जा रहा है.यात्रियों ने डीआरएम से बतायी समस्या मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के सामने स्थानीय बुद्धिजीवियों ने कहा कि बनमनखी से चल कर सहरसा जानेवाली पैसेंजर के सहरसा पहुंचने से पांच मिनट पहले ही राजरानी एक्सप्रेस पटना के लिए प्रस्थान कर जाती है. उसके टाइम को थोड़ी देर के लिए बढ़ाया जाय जिसे यात्रियों की परेशानी दूर हो सके. इस संबंध में रेल प्रबंधक ने विचार किये जाने की बात कही. जानकी एक्सप्रेस के बनमनखी तक परिचालन के संबंध में रेल प्रबंधक ने कहा कि मंत्रालय के आदेश के बिना यह संभव नहीं है. मौके पर रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा के साथ ही डीएसटी ई केशी शर्मा, डिप्टी चीफ इंजीनियर सौरभ मिश्रा, एक्स ई एन ब्रह्मदेव झा, यातायात निरीक्षक कुमर झा, संगठन मंत्री के के झा, डीएसटी ई भगवान झा, सीनियर डीइएन कोऑर्डिनेशन महबूब आलम, डीइएन संजय कुमार, सीनियर डीईओएम बी के दास, सीनियर डीसीएम बी एन वर्मा मौजूद थे.फोटो:- 03 पूर्णिया 23 एवं 24परिचय:- 23- निर्माण कार्य का जायजा लेते डीआरएम 24- अधिकारियों को निर्देश देते डीआरएम ————रेल नियम की अवहेलना, पांच गये जेल बनमनखी . मधेपुरा रेल ढाला पर मांस और मछली बेचने के जुर्म में आरपीएफ इंस्पेक्टर विद्या सागर पांडेय ने पांच व्यक्तियों को रेल न्यायालय खगडि़या के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमाल, मुसलिम, शाहिद, गांधी मल्लाह एवं अमीर खां, मधेपुरा गुमटी के पास मांस और मछली का दुकान लगाया करता था. जिसे समस्तीपुर टास्क टीम एवं इंस्पेक्टर श्री पांडेय की अगुवाई में गिरफ्तार कर खगडि़या जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें