14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभावान बच्चों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है द क्वालिफायर : निदेशक

प्रतिभावान बच्चों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है द क्वालिफायर : निदेशक प्रतिनिधि, पूर्णिया द क्वालिफायर द्वारा रविवार को पांच केंद्रों पर आयोजित ‘ तलाश-खोज प्रतिभा की ‘ परीक्षा में 03 हजार आवेदकों में से 2500 परीक्षार्थी शामिल हुए.जिसमें करीब 600 छात्राएं शामिल हुई.वैसे अभ्यर्थी जो परीक्षा के लिए आवेदन नहीं जमा कर सके उनके […]

प्रतिभावान बच्चों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है द क्वालिफायर : निदेशक प्रतिनिधि, पूर्णिया द क्वालिफायर द्वारा रविवार को पांच केंद्रों पर आयोजित ‘ तलाश-खोज प्रतिभा की ‘ परीक्षा में 03 हजार आवेदकों में से 2500 परीक्षार्थी शामिल हुए.जिसमें करीब 600 छात्राएं शामिल हुई.वैसे अभ्यर्थी जो परीक्षा के लिए आवेदन नहीं जमा कर सके उनके लिए 27 दिसंबर को पुन: पूर्णिया जोन में परीक्षा आयोजित की जायेगी.आशय की जानकारी संस्थान के प्रबंध निदेशक आदित्य केजरीवाल ने देर शाम आयोजित प्रेस वार्ता में दी.बताया कि प्रमंडल के चार शहरों में परीक्षा आयोजित की जा रही है.फारबिसगंज में 06 दिसंबर, अररिया में 13 दिसंबर तथा किशनगंज में 20 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जायेगी.बताया कि परीक्षा के लिए नि:शुल्क आवेदन किया जा सकता है. श्री केजरीवाल ने बताया कि परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है.दोनों चरणों में 50-50 प्रश्न पूछे जा रहे हैं.प्रथम चरण में निगेटिव मार्किंग नहीं, जबकि दूसरे चरण में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गयी है.उन्होंने बताया कि सरकारी व प्राइवेट स्कूल के टॉप 10 छात्रों को अलग-अलग नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी गयी.वही टॉप 100 को शिक्षण शुल्क में छूट दिया जायेगा.उन्हें संस्थान द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि संस्था प्रतिभावान बच्चों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है.इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. गौरतलब है कि संस्थान द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करायी जाती है.रविवार को परीक्षा बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर इंगिलश मीडियम स्कूल, माउंट जिओन स्कूल, बीबीएम उच्च विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की गयी है.प्रेस वार्ता के मौके पर संस्थान के चेयरमैन अभिनव केजरीवाल, एकेडमिक निदेशक भारत भूषण, बीएन झा, विशाल भूषण, नितेश ठाकुर, विश्वभूषण आदि मौजूद थे.फोटो : 30 पूर्णिया 5परिचय : प्रेस वार्ता में मौजूद आदित्य केजरीवाल व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें