9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमक के लिए मची रही अफरा-तफरी

पूर्णिया: पूर्णिया जिला मुख्यालय सहित जिला के धमदाहा, बनमनखी, बायसी, भवानीपुर, रूपौली, चंपानगर, कसबा एवं हरदा सहित लगभग सभी प्रखंड क्षेत्रों में नमक की खरीद के लिए अफरा-तफरी मची रही. नमक के भाव अप्रत्याशित रूप से बढ़ने और नमक का अभाव होने के अफवाह से लोगों ने बड़ी संख्या में नमक की खरीदारी प्रारंभ कर […]

पूर्णिया: पूर्णिया जिला मुख्यालय सहित जिला के धमदाहा, बनमनखी, बायसी, भवानीपुर, रूपौली, चंपानगर, कसबा एवं हरदा सहित लगभग सभी प्रखंड क्षेत्रों में नमक की खरीद के लिए अफरा-तफरी मची रही. नमक के भाव अप्रत्याशित रूप से बढ़ने और नमक का अभाव होने के अफवाह से लोगों ने बड़ी संख्या में नमक की खरीदारी प्रारंभ कर दी. कहीं-कहीं नमक की कीमत भी बढ़ी और 15 से 50 रुपये प्रति किलो के भाव में लोगों ने नमक की खरीद की. कहीं-कहीं खुदरा व्यवसायियों के यहां नमक की बिक्री सौ रुपये प्रति किलो तक बिकने की खबर मिली. अफवाह के कारण बड़ी संख्या में लोग दुकानों से नमक की खरीद करने लगे और दो किलोग्राम से 20 किलोग्राम तक नमक खरीदते देखे गये. बताया गया कि अफवाह के इस माहौल में पूर्णिया सिटी में 50 रुपये प्रति किलोग्राम तो खुश्कीबाग में 80 रुपये तथा अब्दुल्लानगर, सीसाबाड़ी, हंसदा क्षेत्र के कई छोटी दुकानों में नमक की कीमत सौ रुपये तक हो गयी.

नमक का पर्याप्त स्टॉक

नमक के बारे में अफवाह की खबर पर व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी, उपाध्यक्ष रूपेश डुंगरवाल ने बाजार का दौरा किया और नमक कारोबारियों से संपर्क किया. नमक के थोक कारोबारी विश्वजीत वर्णवाल ने बताया कि गुलाबबाग में नमक का पर्याप्त स्टॉक है, जो लगभग एक लाख नौ हजार क्विंटल के आसपास बताया गया. नमक जैना सॉल्ट एवं हिंदुस्तान लीवर में स्टॉक नील हो चुका था.

स्टॉल लगा कर होगी बिक्री

व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी ने लोगों से अफवाह से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि शुक्रवार के दिन गुलाबबाग में स्टॉल लगा कर नमक की बिक्री की जायेगी. व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि गुलाबबाग में करीब 100 टन नमक उपलब्ध है, जो आम खरीदार को उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें