21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल मल्कि डे के रूप में मनायी गयी डॉ कुरियन की जयंती

नेशनल मिल्क डे के रूप में मनायी गयी डाॅ कुरियन की जयंती पूर्णिया : विश्व में भारत को सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश का कीर्तिमान स्थापित कराने वाले श्वेत क्रांति के जनक डाॅ वर्गीज कुरियन की जयंती 26 नवंबर, 2015 को कोसी डेयरी प्रोजेक्ट, पूर्णिया के अधीन विभिन्न दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों में ‘नेशनल मिल्क […]

नेशनल मिल्क डे के रूप में मनायी गयी डाॅ कुरियन की जयंती

पूर्णिया : विश्व में भारत को सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश का कीर्तिमान स्थापित कराने वाले श्वेत क्रांति के जनक डाॅ वर्गीज कुरियन की जयंती 26 नवंबर, 2015 को कोसी डेयरी प्रोजेक्ट, पूर्णिया के अधीन विभिन्न दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों में ‘नेशनल मिल्क डे ‘ के रूप में मनाया.

इस अवसर पर केनगर प्रखंड के अलीनगर एवं रामपुर मिल्की ग्राम में किसानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों किसानों खास कर महिलाओं ने भाग लिया. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सौजन्य से कॉम्फेड द्वारा कोसी डेयरी प्रोजेक्ट के अधीन पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया जिलों में नेशनल डेयरी प्लान-1 के तहत ‘आहार संतुलन कार्यक्रम ‘ ‘ग्राम्य आधारित दुग्ध संग्रहण प्रणाली कार्यक्रम ‘ तथा ‘ चारा विकास कार्यक्रम ‘ चलाया जा रहा है.

पूर्णिया जिले में 15, कटिहार जिले में 14 प्रशिक्षित युवाओं द्वारा आहार संतुलन पर कौशल प्राप्त कर पशु में उत्पादकता बढ़ाने एवं आहार लागत खर्च कम करने का गांव-गांव में अभियान शुरू किया गया है जिससे अब तक पूर्णिया जिले में 112 तथा कटिहार जिले में 79 किसान लाभान्वित हुए हैं.

इस कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कटिहार जिले के लक्ष्मीपुर, सहरिया, बभनी, बिन्जी मिलिक, नवाबगंज, फुलवरिया, रामपुर तथा डुमर एवं पूर्णिया जिले के सहसौल, असरफनगर, गोकुलपुर, जगनी मिलिक, बैरिया, लालगंज राजू मंडल टोला, धोबगिद्धा, धूसर, तेलडीहा तथा डंगराहा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1000 किसानों ने भाग लिया.

दूसरी ओर ‘ स्वच्छ दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम ‘ अररिया जिले के हनुमाननगर, मोरदौल, खुट्टा बैजनाथपुर, शंकरपुर तथा तमघट्टी एवं पूर्णिया जिले के डंगराहा, सधुवैली गांव में आयोजित किया जिसमें लगभग 400 किसानों ने भाग लिया.

इस कार्यक्रम का संचालन कोसी डेयरी प्रोजेक्ट के पदाधिकारी डा रूची कुमार, डा निवेदिता, सपना कुमारी, डा सुनील कुमार, डाॅ राज कुमार रौशन, डाॅ पवन कुमार तथा दिनेश सिंह ने किया तथा दुग्ध उत्पादन एवं पशुपालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी देने के साथ-साथ डा वर्गीज कुरियन को उपस्थित दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. फोटो: 27 पूर्णिया 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें