14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ित परिवारों को सांसद ने दी सहायता

अग्निपीड़ित परिवारों को सांसद ने दी सहायता प्रतिनिधि, पूर्णियासांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को केनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के धनहरा गांव के 12 अग्निपीड़ित परिवारों से मिल कर उनका हालचाल जाना और उनके बीच वस्त्र का वितरण भी किया. गौरतलब है कि मंगलवार की रात धनहरा में आग लगी थी, जिसमें 12 परिवार के […]

अग्निपीड़ित परिवारों को सांसद ने दी सहायता प्रतिनिधि, पूर्णियासांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को केनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के धनहरा गांव के 12 अग्निपीड़ित परिवारों से मिल कर उनका हालचाल जाना और उनके बीच वस्त्र का वितरण भी किया. गौरतलब है कि मंगलवार की रात धनहरा में आग लगी थी, जिसमें 12 परिवार के घर जल कर राख हो गये थे. गुरुवार को धनहरा पहुंचे सांसद श्री कुशवाहा ने अग्निपीड़ित मो नईम, मो इसराफिल, मो शमसेर, मो करीम, मो अनवारूल, मो शोएब, मो कलाम, मो ऐहसान, मो अलीम, मो उमर एवं मो अबू सालेह आदि के बीच लुंगी और साड़ी का वितरण किया. इसके पश्चात उन्होंने सरकारी स्तर पर उपलब्ध करायी गयी मदद की जानकारी प्राप्त की और दी गयी मदद पर संतोष व्यक्त किया. धनहरा के बाद सांसद श्री कुशवाहा संझाघाट में एक श्राद्ध कर्म में सम्मिलित हुए. वहां स्थानीय दलित समुदाय के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कुछ मांगें सांसद के समक्ष रखी. सांसद ने यथाशीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर केनगर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील मेहता, सांसद प्रतिनिधि जवाहर यादव आदि मौजूद थे. फोटो:- 26 पूर्णिया 13परिचय:- पीड़ितों के बीच साड़ी वितरित करते सांसद संतोष कुशवाहा ——————-शराब बंदी की घोषणा का सांसद ने किया स्वागत पूर्णिया.मद्य निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक अप्रैल 2016 से सूबे में पूर्णत: शराबबंदी की घोषणा का स्वागत करते हुए सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि श्री कुमार द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान जनता से किये गये वायदे को अमलीजामा पहनाने की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण प्रयास है. श्री कुशवाहा ने कहा कि विरोधियों द्वारा जीत के बाद भी लगातार जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही थी, ऐसे अफवाह फैलाने वालों को मुख्यमंत्री की यह घोषणा करारा जवाब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें