अभाविप की बैठक आयोजित
जलालगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 नवंबर से भुवनेश्वर में होगा. इस चार दिवसीय अधिवेशन में देश के सभी प्रांतों के कार्यकर्ता भाग लेंगे. अधिवेशन को लेकर पूर्व प्रांतीय सदस्य विनोद मंडल की अध्यक्षता में परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में बैठक हुई.
उन्होंने बताया कि अधिवेशन 26 से 29 नवंबर के बीच होगा, जिसमें गत वर्ष के कामों की समीक्षा की जायेगी. साथ ही आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की योजना बनायी जायेगी. अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यसमिति का भी पुनर्गठन किया जायेगा. मौके पर अजय यादव, कामेश्वर जमादार, अविनाश कुमार, बबलू कुमार, आनंद कुमार मुन्ना, पिंटू आदि मौजूद थे.