पोलियो अभियान का शुभारंभ खबर संख्या 18 में जोड़ना है.जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार, पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दनसार पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भीम लाल ने किया. उन्होंने बताया कि अभियान में कुल 61 टीम को लगाया गया है.जिसमें 01 मोबाइल, 07 ट्रांजिट टीम तथा 53 वोलेंटियर शामिल हैं.वही सीडीपीओ श्वेता ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर निर्देश दिया गया है. सीडीपीओ श्वेता कुमारी, डाॅ सुलोचना, बीएचएम निशि श्रीवास्तव, बीपीएम कुंदन कुमार, सत्य नारायण राय, एलएस सूर्यमुखी प्रभा, कंचन कुमारी, मीना कुमारी, सेविका मंती देवी, रामानंद प्रसाद, बमबम सिंह, प्रकाश विश्वास आदि मौजूद थे.फोटो: 22 पूर्णिया 16परिचय-पोलियो ड्राप पिलाते बैसा प्रतिनिधि अनुसार, प्रखंड अंतर्गत करबोला टोला बैसा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बीडीओ मयंक कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा डा श्रीनंदन चौधरी किया.डा चौधरी ने बताया कि अभियान को लेकर 12 सबडीपो बनाये गये हैं.साथ ही 92 कर्मी, 40 सुपरवाइजर एवं 16 ट्रांजिट टीम को अभियान में लगाया गया है.मौके पर सीडीपीओ मेरीलता किस्कू, डीसीएम कुमार वरूण, बीसीएम उमेश पंडित, बीएमसी दिलीप सिंह, एलएस रेशमी रंजन व मंजू सिन्हा आदि उपस्थित थे. फोटो: 22 पूर्णिया 17परिचय: बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाते श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार, खुट्टी धुनेली पंचायत अंतर्गत ट्रेनिंग कॉलेज परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 में रविवार को पल्स पोलियो का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अविनाश कुमार ने किया.उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर 47 टीमें बनायी गयी है, जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेगी.पीएचसी प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि अभियान की सफलता हेतु 04 ट्रांजिट व 01 मोबाइल टीम के अलावा 17 पर्यवेक्षक को लगाया गया है. प्रखंड क्षेत्र के करीब 25 हजार बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है.मौके पर मुखिया विद्यानंद मेहता, सीडीपीओ रचना, उद्दीपिका बेबी सिन्हा, सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री नारायण ठाकुर, उद्दीपिका सुनिता, एलएस पुष्पांजलि, सुपरवाइजर शशि कुमार, रणवीर मंडल, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.फोटो: 22 पूर्णिया 18परिचय: बच्चे को पोलियो ड्राॅप पिलाते.
BREAKING NEWS
पोलियो अभियान का शुभारंभ
पोलियो अभियान का शुभारंभ खबर संख्या 18 में जोड़ना है.जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार, पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दनसार पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भीम लाल ने किया. उन्होंने बताया कि अभियान में कुल 61 टीम को लगाया गया है.जिसमें 01 मोबाइल, 07 ट्रांजिट टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement