जमीन विवाद में दो व्यक्ति घायल
रूपौली : मोहनपुर ओपी के लालगंज गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये हैं. घायलों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में इलाज करा रहे घायल नरेश शर्मा एवं किशोर शर्मा ने बताया कि वे सवा बीघा जमीन पर सिकमीदार हैं.
वे दोपहर में अपने खेत में खाद दे रहे थे. इसी दौरान गांव के ही चमकलाल मंडल, महेंद्र शर्मा एवं लालो मंडल के परिजन लगभग चालीस पचास की संख्या में वहां पहुंच गये और कुल्हाड़ी, लाठी से उन पर प्रहार करने लगा. जिसमें दोनों घायल हो गये. बताया कि वे दोनों किसी प्रकार जान बचा कर वहां से भागे तथा पुलिस को सूचना दी.
इस संबंध में ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि उन्हें दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को रूपौली के रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फोटो: 21 पूर्णिया 26,27परिचय: घायल