कानून राज कायम रखने में करें सहयोग : डीएम – विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक- सीएम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देशों को किया गया साझा – कहा, विधि व्यवस्था के मामले में अपनायें जीरो टोलरेंस पूर्णिया विधि व्यवस्था को लेकर समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक शनिवार को जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी तथा पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई.बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशों को साझा किया गया तथा कानूनराज की स्थापित रखने में सहयोग करने का आह्वान किया गया. डीएम श्री मुरूगन ने कहा कि विधि व्यवस्था के मामले में जीरो टोलरेंस के आधार पर कार्य किया जायेगा.उन्होंने सांप्रदायिक, जातिवाद अथवा अन्य किसी भी प्रकार के विवादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.कहा कि ऐसे किसी भी मामले को संबंधित बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष त्वरित गति से निष्पादित करेंगे अथवा स्थिति अनियंत्रित होने पर वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे.प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष एवं पुलिस निरीक्षक स्थानीय लोगो के साथ बैठक कर लोकसंवाद स्थापित करेंगे.दुर्घटना एवं अन्य आपदा से हुई मृत्यु के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आश्रितों को नियमानुसार देय मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा.इसकी जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्र के बीडीओ व सीओ की होगी.सड़क दुर्घटना तथा अन्य कारणों से सड़क जाम करने वाले उपद्रवी तत्वों की पहचान कर नामित प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया.साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल तथा सामूहिक दंड अधिरोपित करने का निर्देश दिया.महिलाओं के विरूद्ध अपराध के मामलों में संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग करने का भी निर्देश दिया गया.मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीडीसी राम शंकर सहित सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे.फोटो : 21 पूर्णिया 25परिचय : बैठक में उपस्थित डीएम, एसपी व अन्य
BREAKING NEWS
कानून राज कायम रखने में करें सहयोग : डीएम
कानून राज कायम रखने में करें सहयोग : डीएम – विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक- सीएम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देशों को किया गया साझा – कहा, विधि व्यवस्था के मामले में अपनायें जीरो टोलरेंस पूर्णिया विधि व्यवस्था को लेकर समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक शनिवार को जिला पदाधिकारी बाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement