26 महिला व पुरुष कैदी मना रहे हैं छठ महापर्व
पूर्णिया : सेंट्रल जेल की सलाखों के पीछे बंद 26 कैदी छठ व्रती बने हुए हैं. इनमें 18 महिला एवं 08 पुरुष कैदी शामिल हैं. आस्था के महापर्व की शुरुआत सोमवार से खरना के साथ सभी कैदियों ने किया. कैदी व्रतियों ने पूरी श्रद्धा और नियम-कायदे के साथ खरना का प्रसाद भी तैयार किया. छठ व्रत को लेकर जेल में दो घाट बनाये गये हैं.
जेल प्रशासन ने व्रतधारियों के लिए व्रत की मुकम्मल व्यवस्था पूरी कर दी है. खास बात यह है कि छठ व्रतियों में एक मुसलिम धर्मावलंबी मीना खातून भी शामिल हैं. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में गुडि़या देवी ,लवली देवी,रंजना देवी,ललिता देवी,रुकमिणी देवी,इंदु देवी,विमला देवी, रेखा देवी, प्रभा देवी ,सकुंजा देवी, रेखा देवी, छेदनी देवी,अमिता देवी,मनकी देवी, उर्मिला देवी,घुरा देवी एवं मीना खातुन छठ व्रत कर रही है.
वहीं पुरुषों में दिलीप यादव,राजु दास,अर्जुन पासवान,कुसुम लाल राय,गोपाल साह,अजय शर्मा,नित्यानंद मंडल, वीरेंद्र रवि दास शामिल हैं. जेल प्रशासन ने खरना के लिए व्रतियों को दूध, शक्कर ,आटा,केला,चावल आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया है. साथ ही सूप और दौरा के अलावा नारियल,केला, टाब,ईख,सहित सभी पूजा सामग्री भी उपलब्ध कराया है.
कैदी पूरे उत्साह के साथ इस महापर्व को मना रहे हैं, जिसमें अन्य कैदी भी पूरी तन्मयता के साथ महापर्व में शरीक हो रहे हैं. जेल अधीक्षक जेएल प्रभाकर ने बताया कि कारा के अंदर रह कर भी धार्मिक और सामाजिक दुनिया से सरोकार बना रहे, इसी लिहाज से व्रतियों के लिए छठ पूजन सामग्री की व्यवस्था की गयी है. फोटो:- 16 पूर्णिया 23परिचय:- जेल में बना छठ घाट