अलग-अलग सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल कसबा. थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के आठ घायलों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि पांच घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक टीकापुर में घने कुहासे की वजह से दो बाइक में आमने- सामने की टक्कर हो गयी. इससे टीकापुर निवासी अजय सरकार के पुत्र दीपक कुमार एवं दूसरे बाइक चालक टीकापुर के ही मो जमील का पुत्र मो किस्मत घायल हो गया. बताया जाता है कि दीपक छठ घाट की सफाई कर घर लौट रहा था, इसी क्रम में दो बाइक में भिड़ंत हो गयी. दूसरी घटना कसबा के लीची बगान के पास की है. जहां ऑटो(बीआर 38डी/1276) एवं ट्रक(एचआर 55/एच 3199) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस घटना में जलालगढ़ चक हाट निवासी ललित सहनी, किशन सहनी, वसंती देवी, द्रोपदी देवी, आशा देवी , पुतुल देवी, दिनेश ठाकुर, जया देवी, ललिता देवी, बेगमपुर निवासी शिवानी कुमारी एवं दरभंगा जिले के कोर्थू निवासी धर्मेंद्र सहनी घायल हो गये. आठ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि ऑटो पर सवार लोग चक हाट से खुश्कीबाग छठ के सामान की खरीदारी के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. फोटो:- 15 पूर्णिया 18 एवं 19परिचय:- 18- दुर्घटनाग्रस्त ट्रक19- दुर्घटनाग्रस्त ऑटो
BREAKING NEWS
अलग-अलग सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल
अलग-अलग सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल कसबा. थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के आठ घायलों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि पांच घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक टीकापुर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement