17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल मुकाबले में लाल मुनि यादव बना चैंपियन

दंगल मुकाबले में लाल मुनि यादव बना चैंपियन पूर्णिया. मधुबनी काली पूजा मेला में आयोजित पहलवानी का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोचक रहा. ढोल के ताल के बीच लगभग पांच दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश की. कटिहार जिले के जरलाही के लाल मुनि यादव को प्रतियोगिता का चैंपियन घोषित किया गया. वहीं जरलाही के ही अभिनंदन […]

दंगल मुकाबले में लाल मुनि यादव बना चैंपियन पूर्णिया. मधुबनी काली पूजा मेला में आयोजित पहलवानी का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोचक रहा. ढोल के ताल के बीच लगभग पांच दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश की. कटिहार जिले के जरलाही के लाल मुनि यादव को प्रतियोगिता का चैंपियन घोषित किया गया. वहीं जरलाही के ही अभिनंदन यादव ने द्वितीय स्थान एवं नवगछिया के पवन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रकार मेले में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती का शनिवार को समापन हो गया. काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि कुश्ती में जीतने और हारने वालों को इनाम दिया जाता है. विजेता को जितनी राशि दी जाती है, उससे आधी राशि हारे हुए पहलवानों को दी जाती है, ताकि पहलवानों का उत्साह बना रहे. पहलवानी का लुत्फ युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी उठाया. अंतिम मुकाबला अभिनंदन यादव एवं मरंगा के पहलवान मनोज के बीच काफी रोमांचक रहा. मेले में कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, अररिया आदि जिलों के पहलवान आमंत्रित किये गये थे. फोटो:- 14 पूर्णिया 24 परिचय:- जोर आजमाइश करते पहलवान व उपस्थित दर्शक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें