मैच के फाइनल में बरसौनी ने मारी बाजी
डगरूआ : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय परिसर में डगरूआ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
इसमें 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया. मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को डगरूआ एवं बरसौनी के बीच फाइनल मैच खेला गया. क्रिकेट के सीमित आठ ओवर में बरसौनी क्रिकेट टीम ने डगरूआ के सामने 60 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में डगरूआ क्रिकेट टीम निर्धारित आठ ओवर में 37 रन पर सिमट गयी.
पारितोषिक के रूप में विजेता टीम को कप के साथ नौ हजार एक सौ रुपये एवं उपविजेता को कप के साथ पांच हजार एक सौ रुपये दिये गये. मैन ऑफ द मैच बरसौनी टीम के अजय को एवं मैन ऑफ द सीरीज डगरूआ के एजाज को घोषित किया गया. पुरस्कार वितरण के मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी इसराइल आजाद ने खिलाडि़यों का हौसला अफजाई करते हुए
उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए साधुवाद दिया. क्रिकेट मैच को सफल बनाने में सरफराज आलम, जफर आलम, जफर बैठा, तहसीन, सोहित, कैसर, मुजाहिद, अनसर, शौकत, फिरोज, मुजफ्फर, दानिश, मास्टर नजीम, प्रदीप साह, जहांगीर, कमरूल, शाहनवाज, आजाद, नदीम सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने सहयोग प्रदान किया. फोटो:- 13 पूर्णिया 22परिचय:- ट्रॉफी के साथ विजेता टीम