मैक्स-7: लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ आरंभ पूर्णिया. आर्थोस्कोपी की मदद से डा प्रशांत प्रियदर्शी ने घुटने के लिगामेंट (एसीएल पीसीएल) का सफल ऑपरेशन कर मैक्स 7 के आगाज के दौर में ही चार चांद लगा दिया है. जानकारों की मानें तो जिस घुटने के लिगामेंट के ऑपरेशन के लिए लोगों को दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था और लाखों रुपये खर्च करने पड़ते थे, वह अब पूर्णिया में भी संभव है. स्पष्ट है कि मैक्स-7 की अस्पताल की उपयोगिता साबित हुई है, जो बिहार के लिए गौरव की बात है. खास बात यह है कि मैक्स में इस कठिन ऑपरेशन में महज 40 हजार रुपये खर्च करने होते हैं. अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अमित सिन्हा ने बताया कि दिसंबर माह से हृदय रोग विशेषज्ञ डा कुमार वैभव विकास जिन्होंने एम्स दिल्ली से (डीएम-कार्डियोलॉजी)पढ़ाई की है,मैक्स-7 अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. इससे स्थानीय लोगों को दिल की बीमारी से निजात मिल सकेगा और बहुत सारे लोगों की आपात स्थिति में जान बचायी जा सकती है. साथ ही मैक्स-7 अस्पताल का प्रबंधन यहां जनवरी से न्यूरोसर्जरी की व्यवस्था भी कर रही है. इसके लिए डा तेनजीन गुरमु मैक्स-7 अस्पताल जनवरी से ज्वॉइन कर रहे हैं जो कि इस इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा. फोटो:-13 पूर्णिया 21परिचय:- ऑपरेशन टीम के सदस्य
BREAKING NEWS
मैक्स-7: लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ आरंभ
मैक्स-7: लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ आरंभ पूर्णिया. आर्थोस्कोपी की मदद से डा प्रशांत प्रियदर्शी ने घुटने के लिगामेंट (एसीएल पीसीएल) का सफल ऑपरेशन कर मैक्स 7 के आगाज के दौर में ही चार चांद लगा दिया है. जानकारों की मानें तो जिस घुटने के लिगामेंट के ऑपरेशन के लिए लोगों को दिल्ली और मुंबई जाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement