14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसबा: कांग्रेस ने जारी रखी अपनी बादशाहत

कसबा: कांग्रेस ने जारी रखी अपनी बादशाहत पूर्णिया. कसबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा. कांग्रेस के प्रत्याशी मो आफाक आलम को 81,633 मत हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार दास को 79,839 मत हासिल हुए. इस प्रकार रस्साकशी के इस खेल में श्री आलम 1794 मतों […]

कसबा: कांग्रेस ने जारी रखी अपनी बादशाहत पूर्णिया. कसबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा. कांग्रेस के प्रत्याशी मो आफाक आलम को 81,633 मत हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार दास को 79,839 मत हासिल हुए. इस प्रकार रस्साकशी के इस खेल में श्री आलम 1794 मतों से विजयी हुए. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मिर्धा तीसरे स्थान पर रहे. 2058 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. सबसे कम मत लोक दल के परमेश्वर लाल विश्वास को प्राप्त हुआ. खास बात यह रही कि श्री आलम और प्रदीप कुमार दास के बीच हर राउंड में उठा-पटक होती रही. अंतत: श्री आलम ने दूसरी बार सीट पर कब्जा जमा लिया. कुल मतदाता- 2,64,316कुल मतदान- 1,80,420अवैध मतों की संख्या- 81नोटा- 2058प्रत्याशी वार मतों की स्थिति——————-1. मो आफाक आलम(कांग्रेस)- 81,6332. प्रदीप कुमार दास(भाजपा)- 79,8393. संजय कुमार मिर्धा(निर्दलीय)- 47774. सदानंद यादव(निर्दलीय)- 27775. सैयद गुलाम हुसैन(एनसीपी)- 26696. अजीत कुमार मेहता(बीएसपी)- 23187. दीपक कुमार चौहान(निर्दलीय)- 15338. शक्तिनाथ यादव(निर्दलीय)- 14259. बमबम साह(शिवसेना)- 112210. अफजल खान(सीपीआइएम)- 54611. अखिलेश झा(निर्दलीय)- 42112. अख्तर अली(मानववादी जनता पार्टी)- 38813. मो शाहिद(सकलोपा)- 33914. मो कासिम(आइयूएमएल)- 31615. परमेश्वर लाल विश्वास(लोक दल)- 297फोटो:- 08 पूर्णिया 25 एवं 26परिचय:- 25- विजयी प्रत्याशी आफाक आलम26- निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें