किसी को नहीं होगी विजय जुलूस निकालने की इजाजत : डीएम पूर्णिया. रविवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं और सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने शनिवार को पूर्णिया कॉलेज में कही. वे पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के साथ कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. डीएम ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन को शांति व्यवस्था के मद्देनजर हाई अलर्ट किया गया है. साथ ही जिले की सात विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने वाले किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि अभी भी जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा आयोग के निर्देश के अलोक में शाम पांच बजे तक शराब बिक्री प्रतिबंधित की गयी है. वहीं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सीपीएमएफ, बीएमपी व बिहार पुलिस के अलावा दंगा निरोधी दस्ता शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में सहायक होंगे. इसके अलावा एसएसबी की एक कंपनी भी आयोग द्वारा तैनात की गयी है, सुरक्षा व्यवस्था में इन्हें भी लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि रूपौली और कसबा को अधिक संवेदनशील इलाके के रूप में चिह्नित किया गया है, यहां अधिक सतर्कता बरती जायेगी. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सार्जेंट मेजर विनोद कुमार मिश्रा को 21 पुलिस कर्मियों की सूची तैयार रखने का निर्देश दिया. कहा कि मतगणना के बाद परिणाम आते ही सभी सात विजेताओं को निर्धारित तीन-तीन सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे. एसपी श्री तिवारी ने सभी थानाध्यक्ष को भी प्रत्याशियों से विजय जुलूस नहीं निकालने के लिए संपर्क करने का निर्देश दिया. डीएम-एसपी ने मतगणना कक्ष का भी जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय मनोज कुमार सुधांशु, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, प्रशिक्षु डीएसपी निशित प्रिया सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद थे. फोटो : 7 पूर्णिया 12परिचय : अधिकारियों को निर्देशित करते डीएम-एसपी
BREAKING NEWS
किसी को नहीं होगी विजय जुलूस निकालने की इजाजत : डीएम
किसी को नहीं होगी विजय जुलूस निकालने की इजाजत : डीएम पूर्णिया. रविवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं और सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने शनिवार को पूर्णिया कॉलेज में कही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement