14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव परिणाम के साथ जुड़ी है दग्गिजों की प्रतष्ठिा

चुनाव परिणाम के साथ जुड़ी है दिग्गजों की प्रतिष्ठा पूर्णिया. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ जहां 128 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी, वहीं जिले के राजनीतिक बिसात के तीन दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी इवीएम में कैद हो गयी है. जीत या हार भले ही प्रत्याशी की होगी लेकिन जिले के […]

चुनाव परिणाम के साथ जुड़ी है दिग्गजों की प्रतिष्ठा पूर्णिया. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ जहां 128 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी, वहीं जिले के राजनीतिक बिसात के तीन दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी इवीएम में कैद हो गयी है. जीत या हार भले ही प्रत्याशी की होगी लेकिन जिले के राजनीति में इसके दूरगामी असर देखने को मिलेंगे. इसकी वजह यह है कि तीनों दिग्गज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक कुरुक्षेत्र में सारथी की भूमिका में मौजूद थे. बात जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह और जदयू सांसद संतोष कुशवाहा की है, जिनकी प्रतिष्ठा चुनाव परिणाम से जुड़ी हुई है. चुनाव परिणाम यह तय करेगा कि अगले लोकसभा चुनाव तक हैवीवेट के रूप में सीमांचल की राजधानी में कौन राज करेगा और कौन राजनीतिक रूप से हाशिये पर होगा. इसके अलावा भी कई ऐसे चेहरे हैं जो खुद मैदान में थे या किसी के सारथी बने हुए थे और चुनाव परिणाम से उनकी भी प्रतिष्ठा और भविष्य जुड़ा हुआ है. भाजपा के सूत्रधार हैं उदय सिंह उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह भले ही पूर्व सांसद हो लेकिन पार्टी में उनकी हैसियत निर्विवाद है और जिले में वे पार्टी के सूत्रधार हैं. लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद उनकी पार्टी में पकड़ में कोई कमी नहीं आयी है. विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से लेकर चुनावी रणनीति तक में श्री सिंह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हर जगह मौजूद दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता या मंत्रियों द्वारा जो श्री सिंह को जो तवज्जो दी जाती है उससे उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव परिणाम में पार्टी और गंठबंधन का प्रदर्शन श्री सिंह की प्रतिष्ठा से जुड़ गयी है. जानकारों की माने तो श्री सिंह न केवल अपने दल में बल्कि दूसरे कुछ अन्य दलों में भी अपनी पैठ रखते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का यह चुनाव जनता के बीच उनकी पैठ का भी पैमाना साबित हो सकता है. संतोष कुशवाहा की परीक्षा की घड़ी लोकसभा चुनाव 2014 में जदयू के सांसद संतोष कुशवाहा जिले की राजनीति में धूमकेतु की तरह उभर कर सामने आये. वजह साफ थी कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को पराजित तो किया ही, कांग्रेस-राजद प्रत्याशी अमरनाथ तिवारी को भी आईना दिखा दिया जिनके साथ सांसद पप्पू यादव खड़े थे. जाहिर है कि दो-दो दिग्गजों को हाशिये पर पहुंचाने वाले संतोष कुशवाहा का कद बढ़ना ही था. विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा प्रत्याशी इंदू सिन्हा के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपनी मंशा जाहिर कर ऐन चुनाव के वक्त पर उन्होंने विवादों को भी जन्म दिया. दूसरी ओर श्री कुशवाहा ने महा गंठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में जम कर पसीना भी बहाया. ऐसे में महा गंठबंधन प्रत्याशी की जीत और हार से तय होगा कि बीते 18 महीने में श्री कुशवाहा का जादू बरकरार है या फिर अवसान की ओर अग्रसर है. श्री कुशवाहा को बखूबी पता है कि विधानसभा चुनाव परिणाम उनके लिए लिटमस टेस्ट साबित हो सकता है. कर्मभूमि में पप्पू यादव की अग्निपरीक्षा राजद सुप्रीमो से बगावत, नीतीश कुमार पर सीधा निशाना और भाजपा से कभी दूरी और कभी नजदिकयाें की वजह से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे चर्चित राजनेता में शामिल रहे हैं. चुनाव के दौरान भले ही श्री यादव उड़नखटोला से पूरे बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशते नजर आये, लेकिन उनका दिल पूर्णिया समेत कोसी और सीमांचल से जुड़ा रहा. इसकी वजह यह है कि पूर्णिया श्री यादव की कर्मभूमि रही है और आज भी उनके सबसे अधिक समर्थक इसी इलाके के रहने वाले हैं. श्री यादव की पूर्णिया राजनीतिक जमीन भी रही है और भविष्य में भी बने रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. श्री यादव पार्टी के संरक्षक तो हैं ही मुख्य प्रचारक भी थे. जनअधिकार पार्टी की प्रतिष्ठा पूरी तरह श्री यादव से जुड़ी हुई है. ऐसे में पार्टी की चुनाव में जीत या हार उनकी अग्निपरीक्षा के रूप में देखी जा रही है. इसमें कोई शक नहीं कि श्री यादव ने खुद को राज्य स्तरीय राज नेता के रूप में स्थापित कर लिया है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उनके कर्मभूमि में श्री यादव के नये अवतरण को किस रूप में पहचान मिलती है. फोटो: 6 पूर्णिया 4-उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह 5-सांसद संतोष कुशवाहा 6-सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें