21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल में बढ़ी भीड़, यात्रियों की सुरक्षा की कवायद तेज

रेल में बढ़ी भीड़, यात्रियों की सुरक्षा की कवायद तेज पूर्णिया : दीपावली एवं छठ पर्व पर अपनों से दूर रहने वाले परदेशी घर लौटने लगे हैं. लौटते परदेसियों एवं यात्रा करने वालों की भीड़ देख रेल पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. गौरतलब है कि दीपावली एवं छठ पर्व पर हजारों लोग […]

रेल में बढ़ी भीड़, यात्रियों की सुरक्षा की कवायद तेज

पूर्णिया : दीपावली एवं छठ पर्व पर अपनों से दूर रहने वाले परदेशी घर लौटने लगे हैं. लौटते परदेसियों एवं यात्रा करने वालों की भीड़ देख रेल पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. गौरतलब है कि दीपावली एवं छठ पर्व पर हजारों लोग की पूर्णिया और आसपास लौटते हैं. दिल्ली, पंजाब, लुधियाना, बैंगलुरू जैसे दूर-दराज शहरों से लौटने वालों पर शातिरों की नजर रहती है.

इस दौरान यात्री नशाखुरानी गिरोह से लेकर उचक्कों तक के शिकार होते रहे हैं. जाहिर है कि अपनों से मिल कर पर्व की खुशियां बांटने की ख्वाहिश गम में तब्दील हो जाती है. पुलिस ने बनायी संयुक्त रणनीति रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रणनीति के तहत ट्रेन के साथ-साथ जंक्शन की सुरक्षा-व्यवस्था भी बढ़ा दी है.

. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पूर्णिया जंकशन पर स्पेशल टीम रेल पुलिस की लगायी गयी है जो सादे लिबास में हर आने जाने वाले सख्श पर पैनी नजर रख रही है.

उन्होंने बताया कि संयुक्त रणनीति के तहत बने कोर्डिनेशन से जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा असामाजिक तत्वों, चोरों एवं नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है. वहीं रेल एसपी कटिहार जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस दफा दीपावली-छठ को लेकर सभी स्टेशनों पर असामाजिक तत्वों की तस्वीर लगायी गयी है.

लगातार वाद्य यंत्र से यात्रियों को सुरक्षा एवं अनजान लोगों से मित्रता नहीं बढ़ाने और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि नशाखुरानी गिरोह एवं चोरों को लेकर स्पेशल टीम किशनगंज से लेकर किउल, जोगबनी एवं बरौनी रूट में भी सादे वर्दी में तैनात किये गये हैं.

चलाया जा रहा जागरूकता अभियान परदेस से लौटने वाले यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे ने जागरूकता अभियान चला रखा है. रेलवे अधिकारी यात्रियों को सचेत करने में लगे हैं. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि यात्रियों को भी सचेत रहने की जरूरत है.

यात्रा के दौरान साथ ही यात्री एवं किसी भी अंजान व्यक्ति या अवैध वेंडर से खाने-पीने की चीज खरीदने से बचना चाहिए. बल्कि अपरिचित आदमी का दिया हुआ कोई भी सामान खाने से यात्रियों को बचने की सलाह यात्रा के दौरान रेल पुलिस द्वारा दी जा रही है.

टिप्पणी:त्योहारों पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ एक कोऑर्डिनेशन के तहत काम कर रही है. ट्रेनों में यात्री सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हर रोज संदिग्ध लोगों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है. रेलवे स्टेशन सहित ट्रेनों में भी पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैदी बरत रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें