पूर्णिया : में हुआ 63.20 फीसदी मतदान पूर्णिया. जिले के 07 विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में 60.23 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में 62.25 फीसदी मतदान हुआ था.
विधानसभा चुनाव 2015 में इस बार पूर्णिया जिले में 63.20 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सबसे अधिक मतदान कसबा विधानसभा में 68.92 फीसदी और सबसे कम रूपौली विधानसभा क्षेत्र में 58.82 फीसदी हुआ. मतदान पर सुबह 07 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगनी आरंभ हो गयी थी. महिलाओं की कतार पुरुषों की अपेक्षा अधिकांश मतदान केंद्रों पर लंबी नजर आयी. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी,
जबकि बिहार पुलिस के जवान भी तैनात किये गये थे. विधानसभा वार प्रतिनियुक्त प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक ने अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा लिया. वहीं डीएम बाला मुरूगन डी और पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. एक-दो मतदान केंद्रों पर इवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान आरंभ होने में विलंब हुआ. कुल मिला कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. फोटो:- 05 पूर्णिया 01 एवं 02परिचय:- 01-बनमनखी में मतदाताओं की लंबी कतार 02- पूर्णिया में महिलाओं की कतार