7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 से अधिक मतदाता करेंगे वोट बहष्किार

400 से अधिक मतदाता करेंगे वोट बहिष्कार जलालगढ़. दनसार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन खनखुदिया खिलवारे के करीब 400 मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार का एलान किया है. मतदाताओं का कहना है कि गत 20 वर्षों से उनके वार्ड में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. जबकि हर बार उन्हें राजनेताओं का आश्वासन मिलता रहा […]

400 से अधिक मतदाता करेंगे वोट बहिष्कार जलालगढ़. दनसार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन खनखुदिया खिलवारे के करीब 400 मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार का एलान किया है. मतदाताओं का कहना है कि गत 20 वर्षों से उनके वार्ड में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. जबकि हर बार उन्हें राजनेताओं का आश्वासन मिलता रहा है. यही कारण है कि इस बार मताधिकार का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया है. वोट बहिष्कार करने वालों में असदउल्लाह हक, गुलाम मुर्तजा, बीवी शाहिदा खातून, पोनेन मुस्तफा, बीबी अबुनीर निशा, मेहरू निशा, जाहेदा खातून, बीबी सहनाज, अबुल हसन, मुमताज आलम, रज्जाक, मोइन, तैयब, मुस्ताक, अहमद इदरीश आदि शामिल हैं. लोगों ने बताया कि उनके घर से मतदान केंद्रों की दूरी करीब चार किलोमीटर है. लेकिन सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण करीब एक वर्ष से बिजली की आपूर्ति बाधित है. मतदाताओं ने बताया कि गांव में भी विद्यालय है, जहां मतदान केंद्र बनाया जा सकता था. इसके लिए कई बार अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया. लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. टिप्पणी : मुझे आशय की जानकारी नहीं है. उक्त स्थान का भ्रमण कर ग्रामीणों को वोट के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जायेगा. जगत नारायण मिश्र, बीडीओ, जलालगढ़ फोटो: 4 पूर्णिया 28परिचय: प्रदर्शन करते ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें