पूर्णिया : बिना पप्पू के समर्थन के बिहार में कोई सरकार नहीं बनेगी. वे सरकार बनाने में समर्थन लेंगे न कि सरकार बनाने में किसी की मदद करेंगे. भ्रम फैलाने वाले अच्छी तरह समझ लें कि सात जन्म में भी वे एनडीए को अपना समर्थन नहीं देंगे.
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के मिलकी स्थित ईदगाह मैदान में प्रत्याशी अरविंद कुमार साह भोला के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री यादव ने कहा कि लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी तीनों पाखंडी हैं.
लालू गोपालगंज, नीतीश नालंदा और नरेंद्र मोदी गुजरात चले जायेंगे, लेकिन वे पूर्णिया के बेटा हैं और हमेशा आपके सुख-दुख में सहभागी रहेंगे. उन्होंने कहा कि अंतिम समय में बहकावे में नहीं आये और एक बार पप्पू यादव को मौका दें, ताकि सीमांचल की तकदीर बदल सके. इस मौके पर अरविंद कुमार साह भोला, राजेश यादव आदि उपस्थित थे.