14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 साल का हिसाब नहीं दिया, पर 25 महीने से पहले मुझसे मांग रहे : नरेंद्र मोदी

पूर्णिया में सभा : प्रधानमंत्री ने लालू-नीतीश पर साधा निशाना पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की सभा में नीतीश व लालू पर जम कर हमला बोला तो सिख दंगे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा िक आज ही के दिन दिल्ली में सिखों का कत्ल-ए-आम किया गया था. कांग्रेस पार्टी […]

पूर्णिया में सभा : प्रधानमंत्री ने लालू-नीतीश पर साधा निशाना
पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की सभा में नीतीश व लालू पर जम कर हमला बोला तो सिख दंगे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा िक आज ही के दिन दिल्ली में सिखों का कत्ल-ए-आम किया गया था.
कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगे थे और आज आरोपी लोगों की कांग्रेस पार्टी टॉलरेंस पर भाषण देने लगी है. अरे डूब मरो, डूब मरो, आपको शोभा नहीं देती. अभी भी उन सिख परिवारों के आंसू पोछे नहीं गये हैं. उन दंगा पीड़ितों के आंसू कैसे भुला सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वे लालू और नीतीश को सार्वजनिक रूप से धन्यवाद देना चाहते हैं. क्योंकि बिना किसी प्रयास के ही राज्य की 40 सीटें भाजपा के खाते में आ गयी, जिस पर कांग्रेस चुनावलड़ रही है.
दरअसल, राज्य में कांग्रेस का कोई वजूद ही नहीं है. बांकी सीटों के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद जिनकी वजह से दो-तिहाई सीटें मिलेंगी.जो लोग सरकार में बैठे होते हैं, उनकी जिम्मेदारी होती है अपनी सरकार के कामकाज का हिसाब देना .15 साल तक लालू ने राज किया. 10 साल तक नीतीश ने राज किया. 25 साल तक इन्होंने सरकार चलायी.
25 साल कोई कम समय नहीं होता.मेरी सरकार को 25 माह नहीं हुए हैं और ये मेरा हिसाब मांग रहे हैं. अपने 25 साल का हिसाब देने को तैयार नहीं है और दिन-रात का मुझसे हिसाब मांगते हैं.
ये लोग चुनाव प्रचार में बिजली की बात नहीं करते.नीतीश ने कहा था कि मुझे वोट दीजिए, मैं घर-घर में बिजली पहुंचाऊंगा. बिजली नहीं पहुंचा पाऊं तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. बिजली नहीं आई, लेकिन वह वोट मांगने आ गये. उन्होंने आपसे धोखा किया है. जो जनता से धोखा कर सकते हैं, उन पर कोई विश्वास नहीं कर सकता.
अब बिहार आप पर भरोसा नहीं कर सकता. मोदी ने कहा कि स्कूटर कुएं में गिरा हो, तो दो-चार लोग मिल कर निकाल सकते हैं, लेकिन बिहार ऐसे गड्ढे में गिर गया है, जिसे निकालने के लिए दो-दो इंजन की जरूरत होगी. एक इंजन बिहार सरकार की, दूसरी केंद्र सरकार की होगी. पटना और दिल्ली की ताकत लगेगी तो बिहार गड्ढे से बाहर निकल सकेगा. उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को नतीजे आयेंगे, अभी छ: दिन बचे हैं, लालू और नीतीश जी आपको जितना खेल खेलना है खेल लें, उसके बाद बिहार दो-दो दिवाली मनायेगी.
मोदी ने जंगलराज की चर्चा करते हुए कहा कि जंगलराज में सबसे अधिक मुसीबतें माता और बहनों को झेलनी पड़ती है. जंगलराज का डर उन्हें सताने लगा है. इसी वजह से वे रैलियों और मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं. शांति, सुरक्षा और बच्चों की जिंदगी के लिए वे अच्छी सरकार चाहती हैं. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके सपने जरूर पूरे होंगे.
मोदी ने कहा कि उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात होती है, विकास. बिहार के लिए उनके पास तीन सूत्री एजेंडा है, पढ़ाई, कमाई और दवाई. बिहार में शिक्षा की हालत खराब है. यहां के लोग अपनी जमीन गिरवी रख कर बच्चों को बाहर पढ़ाते हैं. अच्छी पढ़ाई और सस्ती पढ़ाई होनी चाहिए. रोजगार के लिए यहां पलायन होता है. ऐसे में यहां कमाई की जरूरत है. इसके अलावा दवाखाना चाहिए और डॉक्टर भी चाहिए.
अच्छे जीवन के लिए बिजली, पानी और सड़क भी चाहिए. कहा कि 24 घंटे बिजली के लिए वे 225 करोड़ रुपये दे चुके हैं. एनएच 107 के लिए 01 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चूनापुर हवाई अड्डा के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. सड़कों का जाल बिछाया जायेगा. इसके लिए आप सब का सहयोग चाहिए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, संतोष गंगवार, पूर्व सांसद उदय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें