सुशील मोदी के साथ विजय खेमका ने किया रोड शो प्रतिनिधि, पूर्णियापूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सदर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विजय खेमका के समर्थन में रविवार को रोड शो किया. सूमो का रोड शो रंगभूमि मैदान से निकल कर थाना चौक, मधुबनी, महिला कॉलेज, आरएनसाह चौक होते हुए भट्ठा बाजार, लाइन बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग आदि स्थानों से होकर गुजरा.इस दौरान काफी संख्या में युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया. रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता अबकी बार भाजपा सरकार के नारे लगा रहे थे.मौके पर श्री मोदी ने क्षेत्र व सूबे के विकास के लिए भाजपा का साथ देने की अपील की. कहा कि जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती है और परिवर्तन का मन बना चुकी है.वही श्री खेमका ने कहा कि समाज को बांटने तथा कारोबारियों के बीच भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.लेकिन ऐसे प्रयासों को सफल होने नहीं दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होगी.जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व नागरिक सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी.साथ ही पलायन रोकने के लिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु पहल की जायेगी.उन्होंने सोमवार को आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की.फोटो : 1 पूर्णिया 23,24परिचय : 23-सुमो के साथ रोड शो करते विजय खेमका.24-रोड शो में शामिल कार्यकर्ता गण.
BREAKING NEWS
सुशील मोदी के साथ विजय खेमका ने किया रोड शो
सुशील मोदी के साथ विजय खेमका ने किया रोड शो प्रतिनिधि, पूर्णियापूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सदर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विजय खेमका के समर्थन में रविवार को रोड शो किया. सूमो का रोड शो रंगभूमि मैदान से निकल कर थाना चौक, मधुबनी, महिला कॉलेज, आरएनसाह चौक होते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement