आज राहुल गांधी की रैली, किया गया मॉक ड्रील अमौर. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रखंड क्षेत्र के हलालपुर में सोमवार को दिन के 11 बजे से आयोजित सभा को लेकर एसपीजी, सशस्त्र बल, बम निरोधक दस्ता, जेमर लगे वाहन द्वारा रविवार को मॉक ड्रील किया गया. एसपीजी के नेतृत्व में सभा स्थल की मेटल डिटेक्टर से सघन जांच की गयी. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है और मंच सहित पूरे सभा स्थल पर एसपीजी के नेतृत्व में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने मोरचा संभाल लिया है. सभा स्थल की ओर आम लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है. मंच एवं सभा स्थल सज धज कर तैयार है. जहां अग्निशमन की गाडि़यां भी तैनात रखी गयी है. अमौर रेफरल अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. मॉक ड्रील के तहत हेलीकॉप्टर उतरने की भी तैयारी की गयी. एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में अमौर एवं बैसा थानाध्यक्ष ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. अमौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जलील मस्तान ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, असम सरकार के मंत्री रकीबुल हसन के भी आने की संभावना है. फोटो:- 01 पूर्णिया 09 एवं 10परिचय:- 09- सज-धज कर तैयार मंच. 10- मॉक ड्रील में शामिल हेलीकॉप्टर.
BREAKING NEWS
आज राहुल गांधी की रैली, किया गया मॉक ड्रील
आज राहुल गांधी की रैली, किया गया मॉक ड्रील अमौर. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रखंड क्षेत्र के हलालपुर में सोमवार को दिन के 11 बजे से आयोजित सभा को लेकर एसपीजी, सशस्त्र बल, बम निरोधक दस्ता, जेमर लगे वाहन द्वारा रविवार को मॉक ड्रील किया गया. एसपीजी के नेतृत्व में सभा स्थल की मेटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement