चुनाव प्रचार वाहन से दो व्यक्ति घायल
जलालगढ़ : शुक्रवार को चुनाव प्रचार वाहन से कठैली गांव निवासी दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि कठैली गांव के रामानंद मंडल(65) एवं तारानंद मंडल(50) अपने घर के बाहर खड़े था. अचानक एक स्काॅर्पियो (बीआर 11एच/3407) अनियंत्रित होकर दोनों को ठोकर मारते हुए केला के खेत में जाकर रूक गया.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को निर्वाचन आयोग का अनुमति मिली हुई है. जिसकी छाया प्रति वाहन के शीशे में चिपका हुआ है. यह वाहन बीजेपी के कसबा विधान सभा प्रत्याशी प्रदीप कुमार दास द्वारा प्रयुक्त किया जा रहा है.
ठोकर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिये पीएचसी लाया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक घायलों में तारानंद की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया. फोटो – 30 पूर्णिया 3परिचय-थानाध्यक्ष गाड़ी की जांच करते हुए.