पूर्णिया : डॉन बास्को स्कूल स्थित फेसिलिटेशन सेंटर के मतदान केंद्रों पर तीसरे दिन बुधवार को शत प्रतिशत पोस्टल मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. नोडल पदाधिकारी सह आइसीडीएस डीपीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण के लिए आये सभी 1273 कर्मियों ने मताधिकार का प्रयोग किया. अब तक कुल 2896 मतदाताओं ने वोट किया है.
उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर पोस्टल मतदान की आखिरी तिथि है. डीपीओ ने प्रपत्र 12 के तहत आवेदन जमा करने वाले सभी पोस्टल मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील की. गौरतलब है कि सोमवार को 655 तथा मंगलवार को 962 सेवा मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतदान के लिए स्कूल परिसर में विधानसभावार अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. मौके पर सीडीपीओ रजनी गुप्ता व लक्ष्मी कुमारी सहयोगी की भूमिका में थे.
फोटो:- 28 पूर्णिया 36परिचय:- मतदान करते पोस्टल मतदाताराजपा की होगी महत्वपूर्ण भूमिकापूर्णिया. राष्ट्रवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. इस स्थिति में राष्ट्रवादी जनता पार्टी की सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी 96 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुमित्रा देवी मंडल को समर्थन देने की अपील की.
और कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी का चुनाव लड़ना गिनीज बुक में दर्ज होना तय है. अब आम लोगों की बारी है कि उनको जिता कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करायें. 99 लीटर अवैध शराब जब्तपूर्णिया. सदर पुलिस ने मंगलवार को शनि मंदिर के पास से 62 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है. इस मामले में मुजरापट्टी निवासी मो इस्तियाक को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 426/15 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर खजांची हाट सहायक थाना ने 37 लीटर अवैध शराब जब्त किया है. इस मामले में इमली मुहल्ला निवासी बंटी कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.