घर पहुंचा सैप जवान का शव, गांव में पसरा मातम
टीकापट्टी : बेगूसराय के नीमा चांदपुर थाना क्षेत्र के कुशमौत गांव में नक्सलियों को पकड़ने के क्रम में शहीद हुए सैप जवान सुरेंद्र कुमार जायसवाल का शव बुधवार को टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमड़ा गांव स्थित उसके घर पहुंचा.पार्थिव शरीर सिमड़ा पहुंचते ही मातम छा गया. गांव में हर किसी की आंखें नम हो गयी और परिजनों में कोहराम मच गया.
बेगूसराय पुलिस उनके पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंची. गौरतलब है कि मंगलवार को बेगूसराय जिले में नक्सलियों ने सुरेंद्र की हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की रात शहीद के परिजन शव को लाने बेगूसराय के लिए रवाना हो गये. बुधवार शाम करीब 04 बजे उनका शव सिमड़ा पहुंचा.
हजारों की भीड़ उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को जुट गयी थी. मुखिया विवेकानंद सिंह, सरपंच कैलाश मंडल, पंचायत समिति सदस्य संजू देवी, वार्ड सदस्य कुंदन बिहारी, सामाजिक कार्यकर्ता निर्भय जायसवाल, संजय मंडल, शियाराम भगत, दिनेश भगत, सुबोध भगत, संजय कपडिया, अजय कुमार आदि ने स्व जायसवाल के पार्थिव शरीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. फोटो : 28 पूर्णिया 34परिचय : विलाप करते शहीद के परिजन