गुलाबबाग. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में 28 अक्तूबर से मखाना सह मत्स्य पालन विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा. यह जानकारी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिले के चयनित मखाना उत्पादक इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम बामेती पटना द्वारा मखाना एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा. गौरतलब है कि कृषि महाविद्यालय परिसर में पिछले वर्ष हुई मखाना खेती पर रिसर्च के बाद नयी वैज्ञानिक पद्धति में मुनाफा अनुपात के साथ अच्छी खेती हुई है. फलत: अपने लक्ष्यों के अनुरूप भोला पासवान कृषि महाविद्यालय सीमांचल में मखाना एवं मत्स्य पालन को विकसित करने के लिहाज से पूर्ववर्ती कार्यक्रमों के तहत यह आयोजन बामेती पटना के दिशा निर्देश पर किया है. इस कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा के प्रधान वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार गुप्ता, वरीय वैज्ञानिक डॉ लोकेंद्र कुमार एवं डॉ इंद्रशेखर सिंह के साथ कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे. 28 अक्तूबर को प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन प्राचार्य डॉ राजेश कुमार भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय के हाथों संपन्न होगा.
त्नजजर्र कमरे में चलता है डाकघर : अमौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर की स्थिति खस्ताहाल है. एक छोटे से टूटे-फूटे कमरे में डाकघर चल रहा है जबकि डाक विभाग को बहत्तर डिसमिल जमीन उपलब्ध है. उसके बावजूद आज तक डाकघर को एक अदद भवन उपलब्ध नहीं हो सका है. डाकघर के शाखा डाकपाल शम्स तबरेज ने बताया कि भवन के अभाव में छोटा कमरा में डाक का काम हो रहा है जिससे काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.