अवैध शराब व हथियार के विरुद्ध जारी रखें अभियान : डीएम—–
बनमनखी : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय का दौरा किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार व एसडीपीओ कुंदन कुमार सहित चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों की बैठक की.
इस दौरान उन्होंने चुनाव कार्यों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. डीएम श्री मुरूगन ने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के मौके पर प्रशासन के कार्यों की सराहना की. साथ ही पांच नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर एसएसटी और एसएफटी केंद्र बढ़ाने, मतदाता जागरूकता अभियान में गति प्रदान लाने,
मतदान परची वितरण सहित अन्य कार्यों के बाबत कई निर्देश दिये. डीएम ने मतदान केंद्रों पर बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने व भेद्य टोलों पर मतदाताओं की परेशानियों के निदान को लेकर निर्देश दिया. डीएम श्री मुरूगन ने मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया.
साथ ही चुनाव के दौरान वाहनों की आवश्यकताओं से भी अवगत हुए. डीएम ने विधि-व्यवस्था के मद्देनजर रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा निर्वाचन कार्य पूर्ण होने तक वाहनों की जांच जारी रखने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध शराब और हथियार के विरुद्ध भी अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है. अनुमंडल कार्यालय में बैठक के उपरांत डीएम श्री मुरूगन ने मध्य विद्यालय राधा नगर, मध्य विद्यालय रसिक टोला तथा मध्य विद्यालय धरहरा का निरीक्षण किया.
उन्होंने बूथ संख्या 119 तथा 120 पर अविलंब विद्युत सेवा बहाल करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से व्याप्त परेशानियों की जानकारी ली तथा अविलंब समस्या के समाधान का निर्देश दिया. डीएम ने मतदाता परची का वितरण भी शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मौके पर डीडीसी राम शंकर, पुलिस निरीक्षक चंद प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष विजय कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष देवराज राय, सरसी थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार आदि मौजूद थे.: 25 पूर्णिया 5,24परिचय : 5 : बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य 24: मतदाता से बातचीत करते डीएम —————————————-खुफिया तंत्र के माध्यम से ली जायेगी गोपनीय जानकारीबनमनखी.
स्वच्छ व शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन इस बार खुफिया तंत्रों का सहयोग लेगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी द्वारा जारी निर्देश के तहत अनुमंडल प्रशासन ने इसकी तैयारी आरंभ कर दी है. खुफिया तंत्र के माध्यम से राजनीतिक दल तथा प्रत्याशियों के गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जायेगी.
साथ ही भेद्य टोलों की भी निगरानी होगी. मतदाताओं को डराने-धमकाने पर प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई भी संभव है. दरअसल यह कवायद मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने तथा निर्वाचन क ार्य के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु की गयी है.